वक्फ बिल पर जुबानी जंग तेज: एकनाथ शिंदे के नेता संजय निरुपम का बड़ा दावा, कहा - 'उद्धव ठाकरे ने वोटिंग के दौरान अपने सांसदों से...'

- वक्फ बिल पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी
- शिंदे के नेता संजय निरुपम का बड़ा दावा
- उद्धव ठाकरे को लेकर कही ये बड़ी बात
डिजिटल डेस्क, भोपाल। लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पास होने के बाद से विपक्ष केंद्र सरकार पर जमकर हमलावर है। इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने शिवसेना (यूबीटी) के सांसदों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि शिवसेना (UBT) के सांसदों ने संसद के दोनों सदनों में वक़्फ़ बोर्ड संशोधन विधेयक का पुरजोर विरोध किया। संजय निरुपम ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे ने अपने सांसदों को फ़ोन कर इस बिल के खिलाफ वोट डालने का निर्देश दिया। मुस्लिम वोट और आर्थिक दबाव के चलते सांसदों को अपनी इच्छा के विरुद्ध जाकर मतदान करना पड़ा।
संजय निरुपम ने विपक्ष पर साधा निशाना
इस दौरान संजय निरुपम ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे हमेशा हिंदुओं के लिए काम करते रहे, लेकिन उद्धव ठाकरे ने वक़्फ़ पर मतदान कर मुस्लिम संगठनों को खुश करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि आज उर्दू अख़बारों में मुस्लिम नेताओं द्वारा उद्धव ठाकरे की सराहना की जा रही है और उन्हें 'मुस्लिम हृदय सम्राट' बताया जा रहा है। निरुपम ने आरोप लगाया कि याकूब मेमन की कब्र के सुशोभीकरण का दबाव भी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में स्वीकार किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि बालासाहेब की आत्मा उद्धव ठाकरे को कभी माफ़ नहीं करेगी।
टैरिफ के मुद्दे पर भी रखी बात
इसके अलावा संजय निरुपम ने टैरिफ के मुद्दे परभी उद्धव ठाकरे को घेरा। उन्होंने कहा कि अमेरिका का मार्केट, करेंसी मार्केट और कच्चे तेल की कीमतें गिर रही हैं, लेकिन उद्धव ठाकरे को इस पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि जब उद्धव ठाकरे बीएमसी में थे, तब उन्होंने कांट्रैक्टर्स से दलाली और कमीशन लिया। उनका आरोप है कि उद्धव ठाकरे ने दलाली खाकर ही टैरिफ खा लिया।
Created On :   4 April 2025 6:56 PM IST