वक्फ संशोधित बिल: समर्थन करने पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को मिल रही धमकियां

- दोनों सदनों से पास हुआ वक्फ संशोधन विधेयक
- बीजेपी नेता हुसैन ने सोशल मीडिया के जरिए खुद दी जानकारी
- गालियों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता-हुसैन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ संशोधित बिल के संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद इसका समर्थन करने वाले नेताओं को धमकी मिलने की खबर है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। इस बात की पुष्टि बीजेपी नेता हुसैन ने खुद सोशल मीडिया के जरिए की है।
शाहनवाज ने कहा कि वक्फ बिल का समर्थन करने पर मुझे धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा मैंने सरकार का पक्ष रखा है। शाहनवाज ने आगे कहा मैं किसी धमकी से डरने वाला नहीं हूं। गालियों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों से पास होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास उनकी मंजूरी के लिए भेज दिया गया है।राष्ट्रपति से मंजूरी से मिलने के बाद कानून बन जाएगा।
बीजेपी नेता हुसैन ने शनिवार को समस्तीपुर में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में इसका स्वयं खुलासा करते हुए बताया कि उनके मोबाइल फोन के साथ-साथ सोशल मीडिया पर धमकी भरे संदेश भेजे जा रहे है। उन्होंने कहा कि वक्फ संसोधन विधेयक के फायदे के बारे में पार्टी की ओर से लोगों खासकर मुसलमानों के बीच अपनी बात मजबूती के साथ लगातार रख रहा हूं।
Created On :   5 April 2025 1:54 PM IST