संसद भवन सुरक्षा में सेंध मामला: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने का आरोपी सागर शर्मा ई-रिक्शा चालक है
- संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोप में दिल्ली पुलिस हिरासत में लिए आरोपी
- चार लोगों में से एक सागर शर्मा (27) ई-रिक्शा चालक है
- वह बढ़ई शंकरलाल शर्मा का बेटा है
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोप में दिल्ली पुलिस द्वारा बुधवार दोपहर को हिरासत में लिए गए चार लोगों में से एक सागर शर्मा (27) ई-रिक्शा चालक है और वह बढ़ई शंकरलाल शर्मा का बेटा है। सागर शर्मा उन दो लोगों में से एक है, जो सदन में आगंतुक दीर्घा से संसद के मुख्य कक्ष में दाखिल हुआ था।
वह लखनऊ के आलमबाग का रहने वाला है और सुरक्षा एजेंसियां उसके आधार कार्ड से पता लेकर उसके आवास पर पहुंची हैं और उसकी मां लाली और नाबालिग बहन समेत उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही हैं।
बहन ने संवाददाताओं को बताया कि उसका भाई बेंगलुरु में दो साल बिताने के बाद इस साल अगस्त में लखनऊ लौट आया था। बेंगलुरु में वह एक दोस्त के साथ रहकर काम कर रहा था। वहां उसकी किस तरह की नौकरी थी, उस बारे में वह कुछ नहीं जानती है। उसने कहा कि उसके भाई ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और अब पैसे कमाने के लिए लखनऊ में ई-रिक्शा चलाता है। बहन ने कहा, “उसने दो दिन पहले मां को बताया था कि वह एक डिमोंसट्रेशन में भाग लेने के लिए दिल्ली जा रहा है। मैं और कुछ नहीं जानती।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Dec 2023 10:10 PM IST