तेजस्वी यादव का बयान: बिहार राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे तेजस्वी यादव ने दिए सवालों के जवाब, पिता के ऑफर पर दिया बयान
- बिहार के राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में तेजस्वी यादव
- पत्रकारों के सवाल के दिए जवाब
- आरजेडी प्रवक्ता का बयान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तरफ से सीएम नीतीश कुमार को ऑफर देने पर बिहार की सियासत में हलचल मच गई है। लगातार चर्चे हो रहे हैं कि आखिर लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार को क्यों ऑफर दिया? वहीं, इसके पहले तेजस्वी यादव ने कई बार कहा था कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजा पूरी तरह बंद हो चुका है।
तेजस्वी यादव ने दिए पत्रकारों के सवाल के जवाब
तेजस्वी यादव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए गुरुवार को कहा है कि, "आप पत्रकार लोग हर दिन पूछते रहते हैं तो क्या बोलेंगे? आप लोग ठंडाने के लिए बोले हैं।" बता दें, तेजस्वी यादव बिहार के राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में आए थे। यहां से जब वो निकले तो पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने ये बातें कही थीं।
आरजेडी प्रवक्ता का बयान
लालू प्रसाद के दरवाजा खुले रहने वाले बयान पर आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि, "लालू प्रसाद जी विशाल हृदय के नेता हैं। बीजेपी के खिलाफ जो लड़ाई में आगे आएंगे उनके लिे तो लालू जी का दरवाजा हमेशा खुला रहेगा। बीजेपी की तरह हमारी पार्टी काम नहीं करती है।"
Created On :   2 Jan 2025 2:11 PM IST