Delhi Politics: बजट सत्र और 2500 रुपये वाली स्कीम को लेकर सीएम रेखा गुप्ता की अहम बैठक आज, जानें कैबिनेट मंत्रियों का आज का शेड्यूल

- रेखा गुप्ता की अहम बैठक आज
- आशीष सूद की 3 बजे बैठक
- 24 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही रेखा गुप्ता एक्टिव मोड में आ गई हैं। इस बीच राजधानी का सियासी पारा भी हाई पर है। आम आदमी पार्टी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और सीएम गुप्ता के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। आतिशी लगातार, महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने वाली योजना को लेकर सवाल खड़े कर रही हैं तो वहीं सीएम ने भी उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया है। बता दें कि, शनिवार (22 फरवरी) को रेखा गुप्ता इसी स्कीम को लेकर मीटिंग करेंगी। इतना ही नहीं बल्कि कई और बैठकें भी आज ही होनी हैं।
कितनी बैठकें होगीं आज?
सीएम रेखा गुप्ता बजट सत्र को लेकर अहम बैठक करेंगी। बता दें कि, (सोमवार 24 फरवरी) से बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है। इसी के चलते सीएम अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगी।
इसी के साथ आज सुबह 10:30 बजे स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह, सांसद कमलजीत सहरावत के साथ राव तुला राम हॉस्पिटल जाएंगे।
इसके अलावा ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने आज दोपहर तीन बजे बैठक बुलाई है। इस बैठक में समर एक्शन प्लान को लेकर भी मीटिंग होगी।
24 फरवरी से शुरू होगा विधानसभा सत्र
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नई सरकार का विधानसभा सत्र 24 फरवरी से शुरु होगा और 27 फरवरी को खत्म होगा। इस दौरान सदन में नए विधायकों का शपथ ग्रहण होगा और CAG की 14 रिपोर्ट रखी जाएगी।
विपक्ष द्वारा नई सरकार की आलोचना करने पर सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि शपथ लेने के तुरंत बाद पहले दिन हमारी कैबिनेट बैठक हुई और हमने आयुष्मान भारत योजना को मंजूरी दी, जिसे AAP ने रोक रखा था। अब हम दिल्ली की चिंता करेंगे और PM मोदी के नेतृत्व में दिल्ली को उसका हक मिलेगा।' उन्होंने आगे कहा, 'उन्हें (विपक्ष) अपनी पार्टी संभालनी चाहिए, बहुत से लोग हैं जो जाना चाहते हैं। उन्हें चिंता है कि जब CAG की रिपोर्ट सदन में पेश होगी, तो बहुत से लोगों के रिकॉर्ड सामने आ जाएंगे।
Created On :   22 Feb 2025 8:48 AM IST