दानिश अली मामला: राज्यसभा सांसद हरनाथ ने भी लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा
- उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है
- लोकसभा की कार्यवाही के दौरान रमेश बिधूड़ी का आपत्तिजनक बयान आया
- हरनाथ सिंह ने कहा कि सदन की कार्यवाही के दौरान रमेश बिधूड़ी की भाषा का कतई समर्थन नहीं करते हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने कहा कि लोकसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी के द्वारा जो कुछ कहा गया, उसका वह कतई समर्थन नहीं करते, लेकिन वह सांसद दानिश अली द्वारा प्रधानमंत्री के संदर्भ में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया गया, उनका भी समर्थन नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा कि शायद इसी प्रतिक्रिया में रमेश बिधूड़ी का आपत्तिजनक बयान आया। लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, ''मेरा विनम्र अनुरोध है कि सवैधानिक पदों पर बैठे सांसदों को प्रधानमंत्री पद को सम्मान देना चाहिए। भाजपा सांसद ने अपने पत्र में कहा कि आश्चर्य है कि विपक्ष में बैठे लोग हर विषय को राजनैतिक रंग देते हैं, किसी भी विपक्ष के नेता ने दानिश अली के असभ्य आचरण का संज्ञान नहीं लिया।''
भाजपा सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष से कहा, ''मेरे अंदर इस बात को लेकर बहुत क्षोभ और गुस्सा है कि हमारे यशस्वी और जन जन के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए संसद के अंदर 'नीच' शब्द का इस्तेमाल किया गया। अंत में मैं आपसे विनम्र आग्रह करता हूं कि सम्पूर्ण प्रकरण की गहन जांच हो और दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए।''
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Sept 2023 11:20 AM IST