गुजरात की बड़ी वारदात: जाट समुदाय के लापता युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका, CBI जांच की उठी मांग

- गुजरात में हुई बड़ी वारदात
- जाट समुदाय के युवका का मिला शव
- सांसद हनुमान बेनीवाल ने उठाई सीबीआई जांच की मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के राजकोट जिले के गोंडल में लापता युवक का शव बरमाद हुआ है। जानकारी के मुताबिक, राजकोट सिविल अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज में युवक का शव रखा गया है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में फोरेंसिक जांच के बाद युवक का शव परिवार को सौंपा जाएगा। बता दें, तरघड़िया ब्रिज पर 4 मार्च की सुबह 3 बजे हिट एंड रन मामले में युवक की मौत हो गई थी। इस घटना के संबंध में कुवाडवा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। लेकिन, मृतक कदे अभिभावकों और वारिसों के न होने के वजह से कुवाडवा पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल भेज दिया था। इस मुद्दे को अब सांसद हनुमान बेनीवाल ने उठाया है।
गोंडाल से लापता हुआ मृतक
बता दें, मृतक गोंडल से लापता हुआ वही युवक है। इस बारे में युवक के पिता ने अपने आवेदन में बताया था कि 2 मार्च को उसके साथ मारपीट की गई। हालांकि अब जब युवक का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। युवक के पिता रतनलाल जाट ने कहा, "क्या आप मुझे न्याय दे सकते हैं या भगवान मुझे न्याय दे सकते हैं? जयराजसिंह जडेजा से मेरी कोई दुश्मनी नहीं है। मैं कई वर्षों से गोंडल में रह रहा हूं।"
राजकोट-गोंडल में युवक की संदिग्ध मौत का मामला सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी उठाया है। हनुमान बेनीवाल ने X पर पीएम मोदी, अमित शाह, गुजरात के सीएम और राज्यपाल को टैग करते हुए लिखा, ''मैं आपका ध्यान गुजरात के राजकोट में गोंडल विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी युवक राजकुमार जाट की हुई हत्या के मामले की तरफ आकर्षित करते हुए इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करता हूं क्योंकि वहां के एक बाहुबली पूर्व विधायक तथा उनके परिवार का नाम इस हत्याकांड में सामने आ रहा है, जाट समाज के युवा की हत्या को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।''
सीबीआई जांच की उठी मांग
उन्होंने आगे कहा, ''इस प्रकरण को लोक सभा में उठाऊंगा। मेरी गुजरात में रह रहे समाज के बंधुओं से अपील है कि संकट में इस परिवार की मदद करें और न्याय की लड़ाई में उनका साथ दें। मैं गुजरात के डीजीपी को कहना चाहता हूं कि गुजरात पुलिस इस परिवार पर अनैतिक दबाव नहीं बनाएं। इस हत्याकांड के मामले में तत्काल FIR दर्ज होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।"
Created On :   10 March 2025 9:53 PM IST