राजस्थान में सियासी हलचल तेज: भजनलाल सरकार से फिर खफा हुए मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, इस मुद्दे को लेकर BJP से जाहिर की नाराजगी
![भजनलाल सरकार से फिर खफा हुए मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, इस मुद्दे को लेकर BJP से जाहिर की नाराजगी भजनलाल सरकार से फिर खफा हुए मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, इस मुद्दे को लेकर BJP से जाहिर की नाराजगी](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/01/1399542-.webp)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के सियासी गलियारों में नाराजगी की हलचल तेज हो गई है। खबरे हैं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार में मंत्री बने किरोड़ी लाल मीणा मंत्री ने पार्टी से नाराज हैं। दरअसल, एक साल पहले भी खबरें थी की वे किरोड़ी लाल मीणा सरकार से नाराज चल रहे हैं। हालांकि, तब उन्होंने खुलकर इस बात पर कोई जानकारी साझा नहीं की थी।
किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को मीडिया से खुलकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा समय मिलावट का है और हां में हां करते जाएंगे तो रिश्ते लंबे चलेंगे। अब हां जी के दरबार में जो ना जी कहेगा वो मरेगा। मेरी हां जी कहने की आदत नहीं है। मैं जो कहता हूं सच कहता हूं। मेरा या दर्द है कि पांच साल तक मैंने विपक्ष की भूमिका निभाई। मुझे पार्टी कार्यलय में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी नहीं करने दी। पेपर लीक के मामले उठे, युवा जो आस लगाए बैठे हैं उस पर कार्रवाई करनी चाहिए।
बीजेपी से जाहिर की नाराजगी
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में किरोड़ी लाल मीणा ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात की थी। उस दौरान राज्य के नेताओं पर मीणा का बड़ा प्रभाव था। लेकिन, पिछले साल जब उनकी मुलाकात जेपी नड्डा के साथ नहीं हुई तब वह राज्य के नेताओं से बेहद संजीदगी से बात कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले मीणा ने इस्तीफा देने की घोषणा करने के बाद उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के कहने के बाद कोई निर्णय लेंगे। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
माना जा रहा है कि किरोड़ी लाल मीणा की नाराजगी अपने जगमोहन को लेकर है। दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान मीणा दौसा लोकसभा सीट से मीणा जगमोहन के लिए मांग कर रहे थे। इसके बाद जगमोहन को टिकट न मिलने से किरोड़ी लाल मीणा नाराज हो गए थे। बाद में पार्टी की ओर से किरोड़ी लाल मीणा को पीएम मोदी के रोड शो में शामिल करवाया गया था। हालांकि, इसका प्रभाव चुनाव हारने के बाद दिखाई दिया था। क्योंकि दौसा सीट से किरोड़ी लाल मीणा के भाई को टिकट नहीं दिया गया था।
इस बात से जुड़ा है मामला
हालांकि, इन सबके बावजूद मीणा ने पार्टी और सरकार के खिलाफ कुछ नहीं बोला। इसके बाद उपचुनाव के दौरान किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन को टिकट सौंपा गया। लेकिन, जगमोहन चुनाव हार गए। इसके कई दिनों बाद अब राजस्थान में कोई विधानसभा और लोकसभा का उपचुनाव नहीं है। इस वजह अब एक फिर से किरोड़ी लाल मीणा युवाओं के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरना की कोशिश कर रहे हैं। बता दें, राजस्थान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के बाद से स्थिति बदल गई है। भाजपा अध्यक्ष के चुनाव के बाद से किरोड़ी लाल मीणा अपनी नाराजगी बयां कर सकते हैं।
Created On :   1 Feb 2025 9:55 PM IST