LIVE कौन बनेगा राजस्थान का मुख्यमंत्री?: वसुंधरा राजे ने जेपी नड्डा से करीब डेढ़ घंटे तक की मुलाकात, फिर भी राजस्थान में सीएम फेस को लेकर सस्पेंस बरकरार

वसुंधरा राजे ने जेपी नड्डा से करीब डेढ़ घंटे तक की मुलाकात, फिर भी राजस्थान में सीएम फेस को लेकर सस्पेंस बरकरार
वसुंधरा राजे-जेपी नड्डा की मुलाकात जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है। लेकिन, मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान जारी है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया सीएम पद के लिए पूरी ताकत लगा रही है। इस बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे दिल्ली में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर रही हैं। उनके बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह भी नड्डा के आवास पर पहुंचे हैं। इससे पहले बीजेपी विधायक ललित मीणा के पिता और पूर्व विधायक हेमराज मीणा ने वसुंधरा राजे सिंधिया पर बड़ा आरोप लगाया है। हेमराज मीणा ने मीडिया से कहा कि वसुंधरा राजे के बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह ने राज्य कई विधायकों को एक रिजॉर्ट में रखा हुआ है।

जहां वसुंधरा राजे ने अपने आवास पर राज्य के 60 से अधिक विधायकों से मुलाकात करके सीएम पद को लेकर दिल्ली में संदेश पहुंचाने का काम किया है। वहीं, पार्टी अभी राजस्थान में सीएम को लेकर कुछ कहने से बचती हुई दिखाई दे रही है। वसुंधरा का आचानक दिल्ली कूच करना कई मायनों में खास है। दरअसल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ और राजस्थान में इस बार बीजेपी ने पीएम मोदी के फेस पर चुनाव लड़ा था। पार्टी इन राज्यों में सीएम चेहरा घोषित नहीं किया था। जिसके चलते अब राजधानी दिल्ली में सीएम फेस को लेकर बैठकों का दौर जारी है। अभी पार्टी ने मध्य प्रदेश और छत्तसीगढ़ में सीएम पद को लेकर ऐलान नहीं किया है।

राजस्थान में वसुंधरा राजे के अलावा पूर्व सांसद दिया कुमारी, सांसद बाबा बालकनाथ, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, बीजेपी के दिग्गज नेता गजेंद्र सिंह शेखावत भी सीएम पद की रेस में हैं। इनमें दिया कुमारी और बाबा बालकनाथ ने इस बार का राजस्थान विधानसभा चुनाव भी लड़ा है। दिया कुमारी ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, राजस्थान में चुनावी नतीजे आने के बाद से वसुंधरा राजे एक्टिव नजर आ रही है।

Live Updates

  • 7 Dec 2023 12:34 PM GMT

    बाबा बालकनाथ ने अमित शाह से की मुलाकात

    बाबा बालकनाथ ने गुरुवार को सांसद पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद वे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे।  


  • 7 Dec 2023 11:49 AM GMT

    वसुंधरा राजे ने ट्वीट करके पीएम मोदी की तारीफ की

    बीजेपी नेता वसुंधरा राजे राजधानी दिल्ली में जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे हैं। इस बीच उन्होंने ट्वीट कर कहा, "राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड विजय इस बात का प्रतीक है कि मोदी जी की गारंटी के आगे कांग्रेस के झूठे वादे और दावे नहीं चले। आज संसदीय दल की बैठक में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सांसदों द्वारा शानदार स्वागत किया गया।"

Created On :   7 Dec 2023 10:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story