Tharoor-Congress high command dispute!: आलाकमान से अनबन की खबरों के बीच कांग्रेस नेता थरूर ने की मोदी सरकार की तारीफ, बोले - 'भारत के पास एक पीएम जो...'

- शशि थरूर ने की मोदी सरकार की तारीफ
- रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने में पीएम मोदी का हो सकता है अहम रोल
- राहुल गांधी से की पार्टी में अहमियत न मिलने की शिकायत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस आलाकमान से अनबन की खबरों के बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मोदी सरकार की तारीफ की है। थरूर ने कहा कि भारत आज ऐसी स्थिति में है जो रूस और यूक्रेन के बीच शांति स्थापित कर सकता है। भारत के पास ऐसा प्रधानमंत्री है, जो वोलोदिमिर जेलेंस्की और व्लादिमीर पुतिन दोनों को गले लगा सकता है। हम दोनों तरफ (रूस और यूक्रेन) स्वीकार किए जाते हैं।
उनके इस बयान को लेकर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि थरूर ने सच बोला है। उम्मीद है कि राहुल गांधी उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेंगे। वहीं जब मीडिया ने थरूर से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'मेरा कमेंट खुद ही सब कुछ कहता है। इसमें नया जोड़ने की जरूरत नहीं है।'
बता दें कि पिछले कुछ समय से कांग्रेस सांसद शशि थरूर कई मौकों पर पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुके हैं। वह बीजेपी सांसदों के साथ तस्वीरें भी खिंचा रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटेन के ट्रेड सेक्रेटरी जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ अपनी फोटो एक्स पर ट्वीट की थी। साथ उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा था कि ब्रिटेन के बिजनेस और ट्रेड स्टेट सेक्रेटरी जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ उनके भारतीय समकक्ष वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बातचीत करके अच्छा लगा।
इसके बाद पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुलाकात पर उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात के कुछ महत्वपूर्ण परिणाम देश के लोगों के लिए अच्छे हैं। मुझे लगता है कि इसमें कुछ सकारात्मक हासिल हुआ है, मैं एक भारतीय के रूप में इसकी सराहना करता हूं। इस मामले में मैंने पूरी तरह से राष्ट्रीय हित में बात की है।
बता दें कि शशि थरूर और राहुल गांधी के बीच पिछले महीने फरवरी में मुलाकात हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थरूर ने राहुल गांधी से कहा था कि मुझे संसद में अहम बहसों में बोलने का मौका नहीं मिलता। पार्टी में मुझे इग्नोर किया जा रहा है। मैं पार्टी में अपनी स्थिति को लेकर असमंजस में हूं। राहुल गांधी पार्टी में मेरी भूमिका स्पष्ट करें।
वहीं, राहुल ने थरूर की इन शिकायतों पर कोई खास जवाब नहीं दिया। जिससे थरूर को यह महसूस हुआ कि राहुल इस मामले में कुछ भी करने को तैयार नहीं थे।
Created On :   19 March 2025 8:23 PM IST