Rahul Gandhi visit to Rae Bareli: 'अगर मायावती साथ देतीं तो हम चुनाव जीत जाते', दलित छात्रों से संवाद के दौरान राहुल गांधी का बड़ा बयान

अगर मायावती साथ देतीं तो हम चुनाव जीत जाते, दलित छात्रों से संवाद के दौरान राहुल गांधी का बड़ा बयान
  • दो दिवसीय रायबरेली दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी
  • दलित छात्रों के साथ किया संवाद
  • मायावती को बताया बीजेपी की बी टीम

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे। यहां के मूल भारती छात्रावास में उन्होंने दलित छात्रों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने बसपा को बीजेपी की बी टीम बताया।

उन्होंने छात्रों से कहा, "मेरा सवाल है, बहनजी (मायावती) आज तक कोई चुनाव ठीक से क्यों नहीं लड़ीं? हम चाहते थे बहनजी बीजेपी के विरोध में मेरे साथ चुनाव लड़े। अगर तीनो पार्टियां एक साथ हो जाती तो बीजेपी कभी चुनाव न जीतती।"

मायावती बीजेपी की बी टीम

राहुल गांधी ने मायावती पर बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लगाया। वहीं देश के संविधान निर्माण में दलितों के योगदान का जिक्र करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के पास सुविधाएं नहीं थी, फिर भी उन्होंने पूरी सियासी व्यवस्था को हिलाकर रख दिया था। इस दौरान देश की कुछ शीर्ष प्राइवेट कंपनियों का जिक्र करते हुए राहुल ने युवाओं से पूछा कि इनमें से कितने के प्रमुख दलित समुदाय से हैं?

दलित नहीं होते तो देश को संविधान नहीं मिलता

राहुल गांधी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि पूरी व्यवस्था दलितों के खिलाफ है और यह नहीं चाहती कि समुदाय आगे बढ़े। उन्होंने कहा, "ये व्यवस्था आप पर हर रोज हमला करती है और आधे से ज्यादा बार तो आपको पता भी नहीं चलता कि यह आप पर कैसे हमला करती है। आपको यह समझने की जरूरत है कि संविधान की विचारधारा ही आपकी विचारधारा है। मैं आपको गारंटी के साथ कह सकता हूं कि अगर इस देश में दलित नहीं होते तो इस देश को संविधान नहीं मिलता।"

इसके अलावा उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर बात करते हुए भी बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि मैंने 100 युवाओं से पूछा कि आप लोग पढ़ रहे हैं। बताइये कि आप लोगों में से कितने लोगों को नौकरी मिलेगी? उसमें से सिर्फ एक लड़के ने हाथ उठाया, बाकी ने कुछ नहीं बोला। 99 फीसदी ने कबूल किया कि आज के यूपी में, आज के हिंदुस्तान में उनको रोजगार नहीं मिलेगा।

Created On :   20 Feb 2025 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story