धक्का मुक्की केस: राहुल गांधी पर लगाए गए आरोपों को छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बताया भाजपा का षडयंत्र
- गृहमंत्री शाह ने अंबेडकर पर दिया बयान
- सदन में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का मुक्की
- कांग्रेस-बीजेपी ने एक दूसरे पर लगाए आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी सांसदों की ओर से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर लगाए गए आरोपों को छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा का षडयंत्र बताया है। पूर्व सीएम ने कहा है कि ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ऐसा षडयंत्र रच रही है कि राहुल गांधी पर झूठा आरोप लगा रही है। उन्होंने आगे कहा है कि संसद में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है, 24 घंटे से अधिक का समय हो गया है। अभी तक कोई वीडियो फुटेज सामने नहीं आया, इसका साफ साफ मतलब है कि बीजेपी झूठे आरोपों के जरिए लोगों को गुमराह कर रही है।
आपको बता दें कि शीतकालीन सत्र के दौरान 19 दिसंबर को संसद के परिसर में हुई धक्का-मुक्की में बीजेपी के दो सांसद चोटिल हो गए। बीजेपी सांसदों ने इसे लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोला और एफआईआर दर्ज कराई।
दूसरी तरफ कांग्रेस नेताओं का दावा था कि धक्का मुक्की में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चोट आई है। कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ एफआईआर कराई। धक्का-मुक्की को लेकर अगले दिन 20 दिसंबर को भी सत्ता पक्ष और विपक्ष ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
भूपेश बघेल ने सदन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर पर दिए बयान पर निशाना साधते हुए कहा है कि अमित के दिल में जो है, वह उनके भाषण से सामने आया है। वो ना संविधान को मानते हैं ना ही संविधान निर्माता को मानते हैं और इसी कारण से आंबेडकर जी के प्रति अपमानजनक ढंग से बयान दिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी दोनों ने मांग की है इन्हें पद से हटाया जाना चाहिए और वे देश से माफी मांगें। शाह के अंबेडकर पर दिए बयान को कई विपक्षी दल विरोध कर रहे है। धक्का मुक्की मामले और उसके बाद एक दूसरे पर एफआईआर मुद्दों को भटकाने के तौर पर देखा जा रहा है।
Created On :   21 Dec 2024 12:46 PM IST