बिहार सियासत: राहुल गांधी ने राबड़ी आवास पर लालू यादव और तेजस्वी यादव से की मुलाकात, 30 मिनट तक चली चर्चा
- राहुल गांधी ने लालू यादव और तेजस्वी यादव से की मुलाकात
- सभी नेताओं के बीच 30 मिनट तक चली चर्चा
- लालू यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी से मुलाकात की
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार शाम को पटना में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव मुलाकात की। इस बीच राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। यह मुलाकात करीब 30 मिनट तक राबड़ी आवास पर चली। इससे पहले राहुल गांधी ने होटल मौर्या में तेजस्वी यादव से मुलाकात की। हालांकि, इस चर्चा के बारे में किसी भी तरह की जानकारी बाहर नहीं आई है।
इस मुलाकात से इंडिया गठबंधन के एकजुट होने के संकेत जरूर सामने आ रहे हैं। माना जा रहा है कि बिहार में कांग्रेस और आरजेडी मिलकर चुनाव लड़ेगी। इसी साल नवंबर महीने में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। यह मुलाकात कई मायने में खास मानी जा रही है। बीते कुछ दिनों से एनडीए गठबंधन के नेता कह रहे थे कि इंडिया गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए थी, अब यह गठबंधन टूट रहा है। हालांकि, आज आरजेडी के प्रमुख नेताओं के साथ राहुल गांधी की यह सभी अटकलों को खारिज कर दिया। राहुल गांधी ने राबड़ी आवास के खुले कैंपस में लालू यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी से मुलाकात की।
30 मिनट तक चली चर्चा
राबड़ी आवास पर करीब 30 मिनट बिताने के बाद राहुल गांधी मीडिया से बात नहीं की। वहीं, लालू यादव ने एक सवाल एक जवाब में कहा कि सब अच्छा है। इसके अलावा तेजस्वी यादव ने बताया कि राहुल गांधी चूड़ा खाए, मेरे आवास में जो गौशाला है वह देखें। मंदिर देखें। सब ठीक है। इस बैठक के दौरान मीसा भारती और तेजप्रताप यादव के अलावा आरजेडी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
बता दें कि, राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह, मदन मोहन झा और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान भी राबड़ी आवास पहुंचे थे। मुलाकात के बाद राहुल गांधी सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।
Created On :   18 Jan 2025 9:24 PM IST