लोकसभा चुनाव 2024: इलेक्टोरल बॉन्ड और अग्निवीर योजना पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कोरोना काल को भी किया याद
- राहुल गांधी ने हिमाचल से बीजेपी को घेरा
- सरकार बनी तो अग्निवीर योजना को हटा देंगे- राहुल गांधी
- राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार की योजनाओं पर किया सीधा वार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए जोरों-शोरों से प्रचार जारी है। सभी पार्टी अंतिम चरण की 57 सीटों के लिए लगातार जोर आजमाइश करती नजर आ रही है। इसी सिलसिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि आज अगर कोई युवा छोटा सा बिजनेस शुरू करना चाहे तो बैंक उसे एक रुपया नहीं देता। लेकिन अडानी-अंबानी को लाखों-करोड़ों रुपए मिल जाते हैं, जो हमारे छोटे व्यापारियों को खत्म कर देते हैं। मोदी सरकार पिछले 10 साल से यही काम कर रही है।
अग्निवीर योजना पर हमला बोला
राहुल गांधी ने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश के युवाओं में भारतीय सेना में शामिल होकर देश की रक्षा करने का गजब का जज़्बा है। अग्निवीर योजना इन बहादुर युवाओं की देशभक्ति का अपमान है। INDIA की सरकार बनते ही हम सबसे पहले अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे। हम देश में दो तरह के शहीद नहीं बनने देंगे, हर सैनिक को वही सम्मान और अधिकार मिलेगा जो हमेशा से उन्हें मिलता था। हिंदुस्तान की सेना अग्निवीर योजना नहीं चाहती। ये स्कीम सेना पर थोपी गई है। INDIA की सरकार बनते ही हम अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे।
कोरोना काल को भी किया याद
जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कोविड में लोग वेंटीलेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए परेशान थे, गंगा में लाशें तैर रही थीं। और नरेंद्र मोदी लोगों से कह रहे थे- ताली बजाओ, थाली बजाओ, मोबाइल की लाईट जलाओ। जिस पर मीडिया कह रहा था- वाह.. क्या कमाल की बात की है। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम दुनिया का सबसे बड़ा वसूली रैकेट है। जिसे खुद नरेंद्र मोदी चला रहे थे।
Created On :   26 May 2024 10:03 PM IST