दिल्ली सियासत: बीजेपी नेताओं में सीएम पद के लिए रेस जारी, कई नेता कर चुके हैं जेपी नड्डा से मुलाकात, दो-तीन दिनों में हो सकती है तस्वीर साफ

बीजेपी नेताओं में सीएम पद के लिए रेस जारी, कई नेता कर चुके हैं जेपी नड्डा से मुलाकात, दो-तीन दिनों में हो सकती है तस्वीर साफ
  • बीजेपी नेताओं में सीएम पद के लिए रेस जारी
  • कई नेता कर चुके हैं जेपी नड्डा से मुलाकात
  • दो-तीन दिनों में हो सकती है तस्वीर साफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव नतीजे के बाद बीजेपी में सीएम पद की रेस शुरू हो गई। पार्टी के कई दिग्गज नेता खुद को सीएम रेस में प्रोजेक्ट कर रहे हैं। ताकि वे मुख्यमंत्री बन सकें। बीजेपी की ओर से सबसे मजबूत दावेदार के तौर पर नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनाव हारने वाले प्रवेश सिंह वर्मा हैं। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने कई बार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि वे अपनी दावेदारी मजबूत करने में लगे हुए हैं।

लिस्ट में कई नेताओं के नाम

वहीं, दूसरी ओर से विजेंद्र गुप्ता भी सीएम पद की रेस में शामिल हैं। वे सीएजी की रिपोर्ट के जरिए आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी। जिसके चलते आप को काफी नुकसान पहुंचा। विजेंद्र गुप्ता नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। दिल्ली में बानिया वोटर भी काफी ज्यादा है। माना जा रहा है कि बीजेपी विजेंद्र गुप्ता पर भी दांव लगा सकती है।

कई नेताओं ने की जेपी नड्डा से मुलाकात

बीजेपी के कई अन्य नेता भी सीएम पद की दावेदारी को मजबूत करने में लगे हुए हैं। जिसके लिए ये विधायक बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी कर रहे हैं। इन नेताओं का मकसद मुख्यमंत्री बनना है। इन नेताओं की आशा है कि अगर किसी भी परिस्थिति में वे मुख्यमंत्री नहीं बनते हैं तो उन्हें कोई मंत्रालय की जिम्मेदारी ही मिल जाए। बता दें कि, कई नेता संसद भवन जाकर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर चुके हैं। विधायक दल की बैठक के बाद ही मुख्यमंत्री और मंत्री के नाम का निर्णय होगा। माना जा रहा है कि पीएम मोदी के विदेश दौरे के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी। ऐसे में सीएम फेस को लेकर अभी दो से तीन दिन का समय लग सकता है।

Created On :   12 Feb 2025 8:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story