Land For Job Scam: लालू परिवार की एक बार फिर बढ़ी मुश्किलें, राबड़ी देवी-तेजप्रताप यादव से ED की पूछताछ जारी, कल हो सकती है लालू यादव से भी पूछताछ

लालू परिवार की एक बार फिर बढ़ी मुश्किलें, राबड़ी देवी-तेजप्रताप यादव से ED की पूछताछ जारी, कल हो सकती है लालू यादव से भी पूछताछ
  • ED ने भेजा राबड़ी देवी-तेज प्रताप यादव को समन
  • ईडी दफ्तर पहुंचे आरजेडी नेता
  • पूछताछ जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की नेता राबड़ी देवी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती हुई नजर आ रही है। सिर्फ राबड़ी देवी ही नहीं बल्कि लालू यादव और बेटे तेजप्रताप यादव को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा है। फिलहाल राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव से बिहार की राजधानी पटना स्थित ईडी दफ्तर में पूछताछ जारी है। बुधवार (19 मार्च) को लालू यादव से ईडी पूछताछ करेगी। यह मामला जमीन के बदले नौकरी घोटाला का है।

तेज प्रताप से पहली बार ईडी की पूछताछ

मालूम हो कि, यह पहली बार है जब तेज प्रताप से ईडी पूछताछ कर रही है। इससे पहले लालू यादव, पत्नी राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मासा भारती से ईडी पूछताछ कर चुकी है।

कल लालू यादव से होगी पूछताछ

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से ईडी कल पूछताछ करेगी। आपको बता दें कि, यह पहली बार नहीं होगा जब ईडी ने आरजेडी नेता से पूछताछ करेगी। 29 जनवरी को लालू यादव से दस घंटे तक पूछताछ चली थी। 20 जनवरी 2024 को तेजस्वी यादव ने ईडी ने 8 घंटे तक पूछताछ की थी।

कोर्ट से मिली थी बड़ी राहत

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार (11 मार्च) को तेज प्रताप, हेमा यादव सहित अन्य आरोपियों को जमान दे दी थी। अदालत ने आरोपियों को 50 हजार रुपये के सिक्योरिटी बॉन्ड और इतनी राशिक के मुचलके पर बेल दे दी थी। आपको बता दें कि, इस केस में केंद्रीय एजेंसी सीबीआई द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट पर दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 25 फरवरी 2025 को लालू यादव, पत्नी राबड़ी देवी, 2 बेटियों और बेटे तेजप्रताप यादव सहित अन्य आरोपियों को समन भेजा था और 11 मार्च को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था।

लालू यादव के परिवार पर आरोप

आरजेडी प्रमुख पर भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। लालू यादव पर आरोप है कि साल 2004-2009 में जब लालू यादव रेल मंत्री थे तब उन्होंने लोगों को रेलवे में नौकरी देने के बदले में जमीन अपने परिवार के नाम करवाई। लालू यादव ने मुंबई, जबलपुर, जयपुर, कोलकाता और हाजीपुर में नौकरियां दी। जानकारी के मुताबिक, जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में लालू यादव और उनके परिवार सहित कुल 78 लोगो पर मामला दर्ज है। इनमें से 30 सरकारी अधिकारी बताए जा रहे हैं। सीबीआई ने साल 2022 में केस दर्ज किया था। सीबीआई ने कई जगहों पर छापेमारी की और सबूत जुटाए ताकि केस को ठोस बनाया जा सके।

Created On :   18 March 2025 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story