जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामला: 4 घंटे तक चली राबड़ी देवी-तेज प्रताप यादव से ईडी की पूछताछ, पूछे गए जमीन से जुड़े ये अहम सवाल

4 घंटे तक चली राबड़ी देवी-तेज प्रताप यादव से ईडी की पूछताछ, पूछे गए जमीन से जुड़े ये अहम सवाल
  • राबड़ी देवी और बेटे से ईडी ने की पूछताछ
  • पूछे कई अहम सवाल
  • कल लालू यादव से हो सकती है पूछताछ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार (18 मार्च) को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप से पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक, ईडी ने राबड़ी देवी और तेज प्रताप से 4 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान नेताओं के नाम पर जो जमीन है उसके बारे में पूछा गया। राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव से बिहार की राजधानी पटना स्थित ईडी दफ्तर में पूछताछ हुई। वहीं, लालू यादव से ईडी बुधवार (19 मार्च) को पूछताछ कर सकती है।

ईडी ने पूछे कई सवाल

ईडी ने लालू परिवार से कई सवाल किए हैं। सूत्रों के मुताबिक इनमें कुछ अहम सवाल यह थे-

तेजस्वी यादव के नाम पर दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी वाला बंगला कैसे लिया?

सगुना मोड़ पर स्थित अपार्टमेंट को खरीदने के लिए पैसे कैसे आए?

जितनी भी जमीन लालू परिवार के पास है वह कैसे ली गई?

राबड़ी देवी से पूछा गया कि जिन लोगों से आपने नौकरी के बदले में जमीन ली उनसे पहली बार कब मुलाकात हुई?

जिन लोगों से जमीन ली उन्हें कैसे जानती थीं आप (राबड़ी देवी)?

अपार्टमेंट का निर्माण कार्य कब से शुरू हुआ था?

दिल्ली कोर्ट ने दी थी जमानत

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार (11 मार्च) को तेज प्रताप, हेमा यादव सहित अन्य आरोपियों को जमान दे दी थी। अदालत ने आरोपियों को 50 हजार रुपये के सिक्योरिटी बॉन्ड और इतनी राशिक के मुचलके पर बेल दे दी थी। आपको बता दें कि, इस केस में केंद्रीय एजेंसी सीबीआई द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट पर दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 25 फरवरी 2025 को लालू यादव, पत्नी राबड़ी देवी, 2 बेटियों और बेटे तेजप्रताप यादव सहित अन्य आरोपियों को समन भेजा था और 11 मार्च को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था।

Created On :   18 March 2025 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story