पंजाब सियासत: 'किसानों के विरोध प्रदर्शन से पंजाब को नुकसान' किसान नेताओं के साथ हुई बैठक से वॉक आउट करने के बाद भगवंत मान का बयान

- किसानों के विरोध प्रदर्शन पर सीएम मान का बयान
- पंजाब 'धरना' का राज्य बनता जा रहा है- भगवंत मान
- पंजाब में सियासी हलचल तेज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजबा के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार (4 मार्च) को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 'रेल रोको', 'सड़क रोको' विरोध प्रदर्शन से पंजाब को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि पंजाब धरने का राज्य बनता जा रहा है। आपको बता दें कि, सोमवार (3 मार्च) को पंजबा सीएम भगवंत मान और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने बैठक की थी। किसानों का आरोप है कि मीटिंग में उनकी मांग को लेकर बहस हो गई जिसके बाद भगवंत मान बैठक के बीच से ही उठकर चले गए।
पंजाब को हुआ काफी नुकसान- मान
किसान नेताओं के साथ बैठक पर दिए बयान पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मैंने किसानों से कहा कि आप हर दिन 'रेल रोको', 'सड़क रोको' विरोध प्रदर्शन करते हैं। इससे पंजाब को काफी नुकसान हो रहा है। राज्य को आर्थिक नुकसान हो रहा है। पंजाब 'धरना' का राज्य बनता जा रहा है। मेरी नरम दिली को यह मत समझिए कि मैं कार्रवाई नहीं करता।
#WATCH | SAS Nagar (Punjab): On farmer leaders' statement on meeting with him, CM Bhagwant Mann says, "I told farmers that every day you hold 'rail roko', 'sadak roko' protest...This is causing immense losses to Punjab. The state is facing economic losses. Punjab is becoming a… pic.twitter.com/jEGfQXv1Iz
— ANI (@ANI) March 4, 2025
'मुझे सबका रखना है ख्याल'
भगवंत मान ने आगे कहा कि मैं 3.5 करोड़ लोगों का संरक्षक हूं। मुझे सभी का ख्याल रखना है। बैठक में, मैंने उनसे अगले दिन (5 मार्च को) विरोध के बारे में पूछा, और उन्होंने कहा कि यह जारी रहेगा। तो, मैंने उनसे कहा कि आपने मुझे एक घंटे तक क्यों बैठाया? मैं वास्तव में उठकर चला गया। मैंने उनसे कहा कि मैंने डर के कारण बैठक नहीं बुलाई, मैं उनसे पहले भी मिल चुका हूं, मैं आपका दोस्त हूं। लेकिन अगर आप मुझसे कहते हैं कि बैठक के साथ मोर्चा जारी रहेगा, तो मैं बैठक रद्द कर देता हूं और आप मोर्चा जारी रख सकते हैं।
Created On :   4 March 2025 4:25 PM IST