प्रियंका गांधी हैंडबैग विवाद: कैलाश विजयवर्गीय बोले - 'यह मुस्लिम तुष्टिकरण, देश इनकी हकीकत जानता है', बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों के सपोर्ट को बताया नाटक

कैलाश विजयवर्गीय बोले - यह मुस्लिम तुष्टिकरण, देश इनकी हकीकत जानता है, बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों के सपोर्ट को बताया नाटक
  • फिलिस्तीन के सपोर्ट वाले बैग के दूसरे दिन अलग बैग से साथ दिखीं प्रियंका
  • 'बांग्लादेशी हिंदुओं और ईसाइयों साथ खड़े हो' लिखा हुआ हैंडबैग लेकर पहुंची
  • कैलाश विजयवर्गीय बताया मुस्लिम तुष्टिकरण

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन वाले बैग पर हो रहा विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी इसे लेकर प्रियंका गांधी पर जमकर हमला कर रही है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उन पर निशाना साधा है। उन्होंने इसे मुस्लिम तुष्टिकरण बताया है।

वहीं, सोमवार संसद में फिलिस्तीन समर्थन वाला हैंडबैग ले जाने के बाद अगले दिन मंगलवार को प्रियंका गांधी संसद में 'बांग्लादेशी हिंदुओं और ईसाइयों साथ खड़े हो' लिखा हुआ हैंडबैग लेकर पहुंची थीं। जिसे विजयवर्गीय ने इसे नाटक बताया।

विजयवर्गीय ने एक्स पर लिखा, 'कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी कल संसद में फिलिस्तीन समर्थक प्रतीकों वाले हैंडबैग के साथ पहुंचीं। वहां उन्होंने फिलिस्तीन के पक्ष में बयान दिया। यह घटना महज संयोग नहीं, एक पुरानी परंपरा की पुनरावृत्ति है, जिसे उनके पूर्वजों ने वर्षों पहले स्थापित किया था। उसी कुटिल राजनीति का दुष्परिणाम देश ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के रूप में भोगा और आज तक उसकी कीमत चुका रहा है।'

'हैंडबैग राजनीति' उनकी खोती हुई जमीन पर मरहम लगाने का असफल प्रयास

उन्होंने आगे लिखा, 'चौतरफा आलोचना और राजनीतिक दबाव के बाद, आज वे संसद में एक नया प्रपंच रचने पहुंचीं। इस बार बांग्लादेशी हिंदुओं और ईसाइयों के समर्थन का झंडा उठाकर। अचानक हिंदुओं और ईसाइयों की वकालत का यह नाटक, उनके दोहरे मापदंड और राजनीतिक अवसरवाद का जीवंत प्रमाण है। अब इसे वैचारिक विचलन कहें या सांप्रदायिक संतुलन साधने का प्रयास, किंतु यह स्पष्ट है कि कांग्रेस की यह ‘हैंडबैग राजनीति’ उनकी खोती हुई जमीन पर मरहम लगाने का असफल प्रयास है। ये मुस्लिम तुष्टिकरण है। देश इनकी हकीकत जानता है।'

बता दें कि प्रियंका गांधी पहले भी कई बार फिलिस्तीन का सपोर्ट में बयान दे चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना की थी। नेतन्याहू के खिलाफ प्रियंका की यह टिप्पणी उनके अमेरिकी कांग्रेस में दिए भाषण में गाजा में चल रहे युद्ध का बचाव करने के बाद आई थी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा था, 'गाजा में इजराइल सरकार ने क्रूरतापूर्वक नरसंहार किया है। उन्होंने आगे लिखा, 'सही सोच रखने वाले हर व्यक्ति और दुनिया की हर सरकार की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वे इजराइल सरकार के नरसंहार की निंदा करे और उन्हें रोकने के लिए मजबूर करे।'

Created On :   17 Dec 2024 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story