बजट सत्र: 'उन्होंने सशक्त, समृद्ध और विकसित भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया', राज्यसभा में पीएम मोदी के भाषण पर बोले जेपी नड्डा

उन्होंने सशक्त, समृद्ध और विकसित भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया, राज्यसभा में पीएम मोदी के भाषण पर बोले जेपी नड्डा
  • राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम ने दिया जवाब
  • परिवार और इमरजेंसी को लेकर कांग्रेस को घेरा
  • जेपी नड्डा ने पीएम की स्पीच पर दी प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया। उनकी 92 मिनट की स्पीच सरकार के 'सबका साथ- सबका विकास' पर केंद्रित रही। उन्होंने अपने भाषण में बाबा साहेब अंबेडकर से लेकर आरक्षण, परिवारवाद, आपातकाल और यूसीसी का जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने कविताओं के जरिए विपक्ष को भी जमकर घेरा।

जेपी नड्डा ने दी प्रतिक्रिया

पीएम मोदी के राज्यसभा में दिए भाषण पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, "राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के अपने जवाब में पीएम मोदी जी ने एक सशक्त, समृद्ध और विकसित भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है और अंत्योदय, सुशासन और गरीब कल्याण के लक्ष्यों को एक नई दिशा दी है। आजादी के बाद कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने सत्ता के लिए संविधान को कुचलने का काम शुरू किया। देश पर आपातकाल थोपकर लोकतंत्र का गला घोंटा गया और लोकतांत्रिक सरकारों को अस्थिर करने का काम किया गया। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारी सरकार 'सबका साथ-सबका विकास' के मंत्र के साथ हर वर्ग के उत्थान को सुनिश्चित करने के साथ-साथ बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात कर देश के सर्वांगीण विकास के संकल्प को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।"

कांग्रेस पर जमकर बरसे

पीएम ने अपने भाषण में परिवारवाद, इमरजेंसी, बाबा अंबेडकर, सबका साथ-सबका विकास और मेक इन इंडिया को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। संविधान निर्माता बाबा साहेब का जिक्र कर पीएम ने कहा, 'इतिहास की ओर थोड़ी नजर डालें तो बाबा साहेब अंबेडकर के साथ कांग्रेस को कितनी नफरत रही थी, उनके प्रति कितना गुस्सा था, इसके सारे दस्तावेज मौजूद हैं। इस गुस्से को बाबा साहेब को दो-दो बार चुनाव में पराजित करने के लिए क्या-क्या नहीं किया गया। कभी भी बाबा साहेब को भारत रत्न के योग्य नहीं समझा गया। इतना ही नहीं, इस देश के लोगों ने बाबा साहेब की भावना का आदर किया। तब आज मजबूरन कांग्रेस को जय भीम बोलना पड़ रहा है, उनका मुंह सूख जाता है।'

Created On :   7 Feb 2025 12:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story