राष्ट्रपति मुर्मू ने दिल्ली सेवा विधेयक समेत चार विधेयकों को मंजूरी दी

राष्ट्रपति मुर्मू ने दिल्ली सेवा विधेयक समेत चार विधेयकों को मंजूरी दी
  • राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद बने कानून
  • लोकसभा के मानसून सत्र में हुए थे पारित
  • दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 पर हुआ सबसे ज्यादा विवाद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली सेवा विधेयक और तीन अन्य विधेयकों को शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपनी स्‍वीकृति प्रदान कर दी। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद अब चारों विधेयक कानून बन गए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 शुक्रवार को समाप्त हुए संसद के मानसून सत्र के दौरान चर्चा के लिए सबसे विवादास्पद विधेयकों में से एक था और वरिष्ठ अधिकारियों के स्थानांतरण तथा पोस्टिंग पर अध्यादेश की जगह लेगा। दिल्ली सरकार का यह विधेयक सोमवार को राज्यसभा में पारित हुआ था। लोकसभा ने इसे 3 अगस्त को ही पारित कर दिया था।

इस बीच, डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन विधेयक, 2023 सोमवार को लोकसभा में ध्वनि मत से मंजूरी मिली थी। मणिपुर की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के सदन से बहिर्गमन के बावजूद बुधवार को राज्यसभा में भी यह पारित हो गया।

जन विश्वास विधेयक और जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण विधेयक को भी राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी। जन विश्वास (प्रावधानों का संशोधन) विधेयक, 2023 गत 2 अगस्त को राज्यसभा में ध्वनि मत से पारित हुआ था, जबकि लोकसभा ने 27 जुलाई को इसे मंजूरी दी थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Aug 2023 11:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story