पश्चिम बंगाल: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी की घर वापसी, टीएमसी का छोड़ा साथ, कांग्रेस में हुए शामिल

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी की घर वापसी,  टीएमसी का छोड़ा साथ, कांग्रेस में हुए शामिल
  • कांग्रेस में अभिजीत मुखर्जी की घर वापसी
  • अभिजीत मुखर्जी ने 2021 में टीएमसी ज्वॉइन की थी
  • कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे हैं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

डिजिट डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी की कांग्रेस पार्टी में घर वापसी हुई है। कांगेस ने पूर्वी राज्य में फिर से संगठित होने की अपनी योजना के तहत उन्हें पार्टी में शामिल किया गया है। आपको बता दें कांग्रेस पश्चिम बंगाल में अपनी खोई जमीन तलाशने में लगी हुई है। पूर्व कांग्रेस सांसद अभिजीत मुखर्जी ने 2021 में कांग्रेस के हाथ का साथ छोड़कर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी का दामन थामा था।

पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी ने हाल ही में कहा था कि उन्हें अपने प्रदेश में बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस की आवश्यकता नहीं है। बनर्जी का कांग्रेस में दोबारा आने को इसी से जोड़कर देखा जा रहा हैं। पश्चिम बंगाल में अगले साल 2026 में विधानसभा चुनाव होने है

पूर्व राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत की घर वापसी ऐसे समय में हुई है जब उनकी सिस्टर शर्मिष्ठा मुखर्जी ने 26 दिसंबर 2024 को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के तुरंत बाद राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर सवाल उठाए थे। शर्मिष्ठा ने पीएम मोदी से मुलाकत कर प्रणव मुखर्जी का एक स्मारक बनाने के लिए जमीन देने की मांग की थी। 31 अगस्त 2020 को पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी का निधन हो गया था।

कांग्रेस ने 2021 का विधानसभा चुनाव वाम दलों के साथ लड़ा था,लेकिन 294 सीटों में एक भी सीट जीतने में कांग्रेस असफल रही। 2024 के संसदीय चुनाव में ममता बनर्जी ने कांग्रेस के साथ समझौता करने से साफ मना कर दिया था।

Created On :   12 Feb 2025 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story