छत्तीसगढ़: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के राजधानी रायपुर और भिलाई ठिकानों पर ईडी के बाद सीबीआई की रेड

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के राजधानी रायपुर और भिलाई ठिकानों पर ईडी के बाद सीबीआई की रेड
  • भूपेश बघेल के कार्यालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी
  • सीबीआई से पहले ईडी कर चुके है छापेमारी
  • छापेमारी महादेव बेटिंग ऐप केस में हुई

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजधानी रायपुर और भिलाई ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने रेड मारी है। भूपेश बघेल के आवास पर ये छापेमारी महादेव बेटिंग ऐप केस में हुई है। इससे पहले बघेल के घर पर ईडी ने रेड मारी थी। यानि ये कहा जा सकता है कि बघेल पर ईडी के बाद सीबीआई की एंट्री हुई है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार ये बात सामने आ रही है कि महादेव बेटिंग ऐप मामले में हजारों करोड़ की ठगी हुई।

भूपेश बघेल के कार्यालय ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा अब CBI आई है। आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। उससे पहले ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है।

महादेव बेटिंग ऐप क्या है?

महादेव बेटिंग ऐप ऑनलाइन सट्टेबाजी का ऐप है। जिस पर कई तरह के गेम खेलकर खेलों और चुनावों में सट्टेबाजी की जाती। सट्टे के नटवर्क से ऐप का जाल तेजी से फैला। छत्तीसगढ़ में इसने बड़ी तेजी से नेटवर्क बनाया। ऐप में बड़े स्तर पर धोखाधड़ी होती और लूटमार कर कमाई की जाती।

इसी मामले में पिछले दिनों ईडी ने भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी की। ईडी ने बघेल के ठिकानों पर भारी मात्रा में कैश पाए जाने का दावा किया था। ईडी अधिकारियों ने नोटों की गिनती के लिए दो कैश गिनने वाली मशीनें मंगवाई थी।

Created On :   26 March 2025 9:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story