बिहार सियासत: नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में एंट्री को लेकर सियासत गर्म, अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का आया बयान

- निशांत के राजनीति में एंट्री को लेकर सियासत गर्म
- अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का आया बयान
- बिहार में सियासत गर्म
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार सियासत को लेकर गहमागहमी का माहौल जारी है। इस बीच सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें राजनीति में आना है या नहीं, अगर आना है तो कब और कैसे आना है, यह फैसला निशांत कुमार को लेना है। अगर वे राजनीति में आते हैं तो हम उनका स्वागत जरूर करेंगे।
चिराग ने तेजस्वी यादव को घेरा
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा- अगर उनके पास इतनी जानकारी है तो उन्हें मुख्यमंत्री के साथ बैठकर बताना चाहिए कि क्या चल रहा है और क्या नहीं। ऐसी बेबुनियाद बातें करने का कोई मतलब नहीं है। यह फैसला किसी व्यक्ति विशेष को लेना है, उन्हें (निशांत कुमार) तय करना है कि उन्हें राजनीति में आना है या नहीं, अगर आना है तो कब और कैसे आना है, यह फैसला निशांत कुमार को लेना है। अगर वे राजनीति में आते हैं तो हम उनका स्वागत जरूर करेंगे। लेकिन उन्हें (तेजस्वी यादव) ऐसी भ्रामक बातें कहना शोभा नहीं देता।
बता दें कि, हाल ही में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी जेडीयू को खत्म कर देगी। साथ ही, उन्होंने कहा था कि निशांत कुमार को राजनीति में आकर अपनी पार्टी जेडीयू को बचाना चाहिए।
NDA की बनेगी सरकार- चिराग
चिराग पासवान ने आगे कहा- 2025 के विधानसभा नतीजों के बाद NDA की सरकार बनेगी। हम मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और वह फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।
Created On :   1 March 2025 8:24 PM IST