लोकसभा चुनाव 2024: इंडिया एलयांस पर पीएम मोदी का तीखा हमला, गठबंधन में प्रधानमंत्री फेस बनने पर ली चुटकी

इंडिया एलयांस पर पीएम मोदी का तीखा हमला, गठबंधन में प्रधानमंत्री फेस बनने पर ली चुटकी
  • बिहार में पीएम मोदी ने की रैली
  • इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना
  • मल्लिकार्जुन पर भी बोला हमला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार के नवादा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में इंडिया गठबंधन दिखाई नहीं दे रहा है। पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि मुझे पता चला है कि बीते 15 दिनों से विपक्ष के इंडिया गठबंधन में भूचाल आ गया है। गठबंधन में एक नेता जिद्द पर अड़ गए है कि जब तक उन्हें पीएम कैंडिडेट के रूप में घोषित नहीं किया जाता, वह चुनाव प्रचार नहीं करेंगे।

बिहार के नवादा में आयोजित चुनावी रैली में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन के घटक दलों पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि शनिवार को दिल्ली में कुछ लोग मुझे बता रहे थे और मैंने भी देखा कि चुनाव में इंडिया गठबंधन दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि जब मैंने पूछा कि आखिर यह मामला क्या है? इतने ठंडे क्यों पड़े हो। हालांकि, गठबंधन के एक नेता ने बताया कि हमारे नेता सुस्त हैं, ठंडे हैं, कोई काम करने की इच्छा नहीं जताते।

इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना

इसके बाद पीएम मोदी ने कहा, "मुझे पता लगा कि पिछले 15 दिनों से इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेतागिरी में तूफान चर रहा है। मैंने पूछा - मामला क्या है? तो पता चला कि उनके एक नेता ने हठ पकड़ा है कि जब तक इंडिया गठबंधन उन्हें पीएम उम्मीदवार नहीं घोषित करेगा। वो चुनाव प्रचार में नहीं जाएंगे। ये हाल है उनका! वो बता नहीं पा रहे हैं कि उनका नेता कौन है? अंदर ही अंदर लड़ रहे हैं और कहते हैं कि चुनाव नतीजे आने के बाद तय करेंगे। और दूसरी तरफ उनके वो नेता कहते हैं कि जब तक मुझे पीएम कैंडिडेट घोषित नहीं करेंगे, मैं कोई चुनावी रैली मैं नहीं जाऊंगा।"

जनसभा में इंडिया गठबंधव के अलावा पीएम मोदी ने कांग्रेस की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता टुकड़े-टुकड़े गैंग की भाषा बोलते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बोल रही है कि राजस्थान या देश के अन्य राज्यों के नागरिकों को जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 रद्द करने से क्या संबंध है। पीएम मोदी ने तीखे शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया थ। उसके इस घोषणापत्र से 'तुष्टिकरण की राजनीति' की बू आ रही है। यह मुस्लिम लीग के घोषणा पत्र की तरह है।

खरगे पर पीएम मोदी का बयान

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राजस्थान अपने भाषण में कहते हैं कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 रद्द करने से राज्य या देश के अन्य प्रदेश को क्या फर्क पड़ता है? वह कहते हैं कि प्रधानमंत्री राजस्थान में धारा 370 हटाने का जिक्र क्यों करते हैं। पीएम मोदी ने खरगे की इस बात को शर्मिंदगी भरा बताया है। उन्होंने कहा क्या जम्मू कश्मीर हमारा नहीं है।

पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा, " वे अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं आए जबकि मंदिर का निर्माण सार्वजनिक दान से किया गया है। सरकारी धन से नहीं। राम नवमी आ रही है। उनके पापों को मत भूलिए।"

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए विपक्षी दलों के कुछ नेताओं को निष्कासित करने का आरोप भी लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि यह पार्टियां सनातन धर्म का विरोध करती हैं। इसके अलावा दक्षिण भारत को अलग देश बनाने की वकालत करती हैं।

Created On :   7 April 2024 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story