चुनाव के बाद भी घोषणापत्र पर बवाल: 'टीडीपी का घोषणा पत्र पढ़ें PM मोदी...', जानिए कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने क्यों कहा ऐसा?
- चुनाव के बाद भी घोषणापत्र पर बवाल
- टीडीपी का घोषणा पत्र पढ़ें PM मोदी- गौरव गोगोई
- 'PM मोदी ने चुनावों के दौरान कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में झूठ फैलाया'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। जिस पर विपक्ष लगातार तंज कस रही है। इस बीच कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा- NDA और INDIA गठबंधन के बीच सिर्फ़ 30 सीटों का अंतर है। मैं इस जनादेश को इस तरह देखता हूं कि लोगों ने भाजपा को नैतिक रूप से परास्त कर दिया है, ख़ास तौर पर प्रधानमंत्री मोदी को, जो खुद वाराणसी में कई चरणों में पीछे रह गए थे। वे जीत तो गए, लेकिन यह जीत उतनी सुखद नहीं थी।
एनडीए के दो स्तंभ
उन्होंने कहा- जेडी(यू) और टीडीपी इस सरकार के दो अहम स्तंभ हैं। PM मोदी ने चुनावों के दौरान कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में झूठ फैलाया। मुझे उम्मीद है कि वे टीडीपी का घोषणापत्र पढ़ेंगे। सरकार बने अभी ज़्यादा समय नहीं हुआ है और जेडी(यू) ने अग्निवीर योजना की समीक्षा करने की मांग की है।
जानें पूरा मामला
दरअसल, बीजेपी की केंद्र में सरकार बने रहने के पीछे जेडीयू और टीडीपी का बहुत बड़ा योगदान है। ऐसे में गौरव गोगोई ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। हाल ही में टीडीपी के नेता ने कहा कि वे आगे भी मुस्लिम आरक्षण जारी रखेंगे। साथ ही, मुस्लिम को लेकर टीडीपी ने कई बड़े वादे भी किए हैं। ऐसे में टीडीपी के वादे को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। इसके अलावा जेडीयू की भी राजनीति मुस्लिम वोट बैंक की अहम भूमिका है।
Created On :   14 Jun 2024 5:32 PM IST