चौथा वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा हम एक दूसरे से जो सीखेंगे वो मानवता की भलाई में काम आएगा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा हम एक दूसरे से जो सीखेंगे वो मानवता की भलाई में काम आएगा
  • गांधीनगर के महात्मा मंदिर में चौथा वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन
  • पीएम ने सम्मेलन और एक्सपो (री-इनवेस्ट) का उद्घाटन किया
  • तीसरा कार्यकाल गरिमापूर्ण जीवन जीने की गारंटी बनेगा-पीएम मोदी

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर में चौथे वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो (री-इनवेस्ट) का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी भी मौजूद रहे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस कॉन्फ्रेंस में हम एक दूसरे से जो सीखेंगे वो मानवता की भलाई में काम आएगा। देश के गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित को भरोसा है कि हमारा तीसरा कार्यकाल उनके गरिमापूर्ण जीवन जीने की गारंटी बनेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा बीते 100 दिनों में भारत में भारत में 12 नए इंडस्ट्रियल सिटी बनाने का निर्णय लिया गया है। बीते 100 दिनों में 15 से ज्यादा नई मेड इन इंडिया सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन लॉन्च की गई हैं... भारत आने वाले समय में 31,000 मेगावाट हाइड्रो पावर का उत्पादन करने के लिए काम कर रहा है जिसके लिए 12,000 करोड़ रुपए से अधिक आवंटित किए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा मंदिर, गांधीनगर में आयोजित चौथे वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो (री-इन्वेस्ट) में भाग लिया। जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क और नॉर्वे इस आयोजन में भागीदार देशों के रूप में भाग ले रहे हैं। गुजरात मेजबान राज्य है और आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश भागीदार राज्यों के रूप में भाग ले रहे हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव चौथे वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो (RE-INVEST) में भाग लेने के लिए गांधीनगर पहुंचे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अलग-अलग क्षेत्रों में सरकार काम कर रही है। ऊर्जा क्षेत्र के विकास के लिए आज हमारे यहां गुजरात में कार्यक्रम है। नवकरणीय ऊर्जा के अलग-अलग प्रयोग से कार्बन उत्सर्जन कम करना और इन क्षेत्रों में प्रोत्साहन देने का पीएम मोदी का प्रयास है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की।

तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय महात्मा मंदिर, गांधीनगर में चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एंड एक्सपो (RE-INVEST) में शामिल होने गांधीनगर पहुंचे।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चौथे वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो (RE-INVEST) में भाग लेने के लिए गांधीनगर पहुंचे।

Created On :   16 Sept 2024 11:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story