महिला आरक्षण बिल: पीएम मोदी ने लोक सभा से महिला आरक्षण बिल पास करने के लिए सभी दलों के सांसदों का जताया आभार

पीएम मोदी ने लोक सभा से महिला आरक्षण बिल पास करने के लिए सभी दलों के सांसदों का जताया आभार
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोक सभा में सभी सांसदों प्रति आभार जताया
  • कहा कि कल ( बुधवार ) भारत की संसदीय यात्रा का स्वर्णिम पल था
  • इस सदन के सभी सदस्य उस स्वर्णिम पल के हकदार हैं

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोक सभा में सभी सांसदों, सभी राजनीतिक दलों और सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि कल ( बुधवार ) भारत की संसदीय यात्रा का स्वर्णिम पल था। इस सदन के सभी सदस्य उस स्वर्णिम पल के हकदार हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ऐतिहासिक समर्थन के साथ महिला आरक्षण से जुड़े विधेयक को पारित करने के लिए सभी सांसदों और सभी दलों के नेताओं के प्रति आभार जताते हुए और धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी उस स्वर्णिम पल के हकदार हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कल सबने जो योगदान दिया, समर्थन दिया और सार्थक चर्चा की, उसके लिए सदन के नेता के तौर पर सच्चे और पूरे दिल से आदरपूर्वक से वे धन्यवाद करते हैं, आभार जताते हैं और अभिनंदन करते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने आज राज्य सभा से भी इस बिल के पारित होने की उम्मीद जताते हुए कहा कि आज राज्य सभा के बाद जब हम अंतिम पड़ाव भी पूरा कर लेंगे, देश की मातृशक्ति का जो मिजाज बदलेगा, जो विश्वास पैदा होगा वो देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली एक अकल्पनीय, अप्रतीम शक्ति के रूप उभरेगा, ऐसा वह अनुभव करते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Sept 2023 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story