ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025: पीएम मोदी आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जीआईएस का करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जीआईएस का करेंगे उद्घाटन
  • निवेशकों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
  • समिट में 5 हजार से अधिक बिजनेस टू-बिजनेस (बी2बी) मीटिंग्स

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का आगाज आज से शुरु हो रहा है। पीएम मोदी आज जीआईएस का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निवेशकों को संबोधित करेंगे। मिली जानाकरी के अनुसार पीएम मोदी के समिट को संबोधन करने से पहले राज्य की औद्योगिक और निवेश क्षमता पर आधारित एक शार्ट वीडियो फिल्म निवेशकों को दिखाई जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ 15 मिनट देरी से करने का फैसला किया है। पीएम मोदी ने ये फैसला सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। पहले जीआईएस का उद्घाटन 10 बजे होना था, अब यह 10:15 बजे होगा

इस दो दिवसीय निवेश महाकुंभ में देश-विदेश के हजारों उद्योगपति, निवेशक शामिल होंगे। उद्घाटन के बाद सेक्टर वाइज डिपार्टमेंट समिट शुरू होगी, जो शाम तक चलेगी। इसमें टेक-इन्वेस्ट समिट, एमएसएमई और स्टार्ट-अप पर संयुक्त सत्र आयोजित किया जाएगा। समिट में 5 हजार से अधिक बिजनेस टू-बिजनेस (बी2बी) मीटिंग्स भी होंगी।

जीआईएस में मध्य प्रदेश की मोहन सरकार की निवेश को प्रोत्साहित करने वाली 18 से अधिक नई नीतियों और योजनाओं को भी लॉन्च किया जाएंगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जीआईएस के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

आपको बता दें ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए लोग लगातार मानव संग्रहालय पहुंच रहे हैं। मानव संग्रहालय के प्रवेश द्वार पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है। मौजूदा स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं और ट्रैफिक प्रबंधन पर लगे हुए है। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने में जुटे हैं।

Created On :   24 Feb 2025 10:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story