Mamta Banerjee on Modi Government: पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ने पर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोलीं - 'आम भारतीयों की जेब से निकाला जा रहा पैसा'

- पेट्रोल-डीजल पर दो रुपये बढ़ी एक्साइज ड्यूटी
- घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़े
- ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने और रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी करने का फैसला किया। इसे लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार पर महंगाई को लेकर निशाना साधा। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि भाजपा केंद्र में सरकार नहीं चला रही है, वह लोगों की जेब से पैसे निकाल रही है।
आम जनता की जेब से एक-एक पैसा निचोड़ा जा रहा
सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "केंद्र में भाजपा सरकार के लिए 'विकास' का विचार आम भारतीयों की जेब से एक-एक पैसा निचोड़ रहा है। ज़रूरी दवाओं से लेकर पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस तक, हर ज़रूरत धीरे-धीरे विलासिता बनती जा रही है। जबकि परिवार बचत में कमी और बढ़ते कर्ज से जूझ रहे हैं, यह सरकार घरेलू बजट पर अपना हमला जारी रखे हुए है। टीएमसी प्रमुख ने आगे कहा, "भाजपा केंद्र में सरकार नहीं चला रही है, वह लोगों की जेब से पैसे निकाल रही है।"
बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के 25 हजार से अधिक बर्खास्त शिक्षकों से मुलाकात की थी। यह मुलाकात सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद हुई, जिसमें 2016 की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को धोखाधड़ी और अनियमितताओं से प्रभावित बताते हुए सभी नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया था। ममता ने इस मामले को "शिक्षा प्रणाली को नष्ट करने की साजिश" करार दिया और न्यायिक प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे।
सीएम बनर्जी ने कहा था, "मैं पश्चिम बंगाल में नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों के साथ खड़ी हूं, उनका सम्मान वापस दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगी। जब तक मैं ज़िंदा हूं, किसी को भी आपकी नौकरियां नहीं छीनने दूंगी।"
Created On :   8 April 2025 1:51 AM IST