महिला आरक्षण बिल: लोकसभा में 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' पारित होना संसदीय लोकतंत्र में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है : जेपी नड्डा

लोकसभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित होना संसदीय लोकतंत्र में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है : जेपी नड्डा
  • महिला आरक्षण बिल लोकसभा से पास
  • भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी का जताया आभार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा में भारी बहुमत के साथ महिला आरक्षण से जुड़े बिल के पारित होने को भारतीय संसदीय लोकतंत्र में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर बताते हुए नारी शक्ति को उनका वाजिब हक दिलाने वाले इस कानून के लिए पीएम मोदी का हृदय से आभार जताया है।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने एक्स (पहले ट्विटर ) पर पोस्ट कर कहा, "आज लोकसभा में 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' का पारित होना हमारे संसदीय लोकतंत्र में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित यह विधेयक, विधायी प्रक्रियाओं में महिलाओं की अधिक भागीदारी का मार्ग प्रशस्त करेगा, जिससे उनकी आवाज़ को अधिक शक्ति मिलेगी और हमारे राष्ट्र की नियति को आकार देने में उनका योगदान बढ़ेगा।" नड्डा ने आगे कहा, "यह महिला सशक्तिकरण और महिला-नेतृत्व वाले विकास को बढ़ावा देने के प्रति हमारी सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि है। हमारी नारी शक्ति को उनका वाजिब हक दिलाने वाले इस कानून के लिए पीएम मोदी का हृदय से आभार।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Sept 2023 8:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story