संसद शीतकालीन सत्र: क्या आपकी दादी भी संविधान के खिलाफ थीं? राहुल ने सावरकर पर साधा निशाना, एनडीए सांसद ने दिखा दी इंदिरा गांधी की चिट्ठी

क्या आपकी दादी भी संविधान के खिलाफ थीं? राहुल ने सावरकर पर साधा निशाना, एनडीए सांसद ने दिखा दी इंदिरा गांधी की चिट्ठी
  • संसद में दो दिन हुई संविधान पर चर्चा
  • राहुल गांधी ने सावरकर पर साधा निशाना
  • बीजेपी ने इंदिरा गांधी की चिट्ठी दिखाकर किया पलटवार

डिजिटल डेस्क, भोपाल। संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। शुक्रवार और शनिवार को संविधान पर लगातार दो दिन संविधान पर चर्चा हुई। इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सावरकर के विचारों का हवाला दिया। उन्होंने कहा, "मैं अपनी बात की शुरुआत उस सुप्रीम लीडर के विचारों से करना चाहता हूं, जो भाजपा के नहीं, बल्कि आरएसएस के विचारों की आधुनिक व्याख्या के प्रमुख हैं।"

अब शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद श्रीकांत शिंदे ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के एक चिट्ठी का हवाला देते हुए राहुल गांधी पर पलटवार किया। इस चिट्ठी में इंदिरा गांधी ने कथित तौर पर हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर की तारीफ की थी।

क्या आपकी भी संविधान के खिलाफ थीं?

इंदिरा गांधी ने इस चिट्ठी में कहा था, "भारत का विलक्षण पुत्र" कहा था। वहीं, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने भी इस चिट्ठी को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "क्या आपकी दादी भी संविधान के खिलाफ थीं? आपको उनके खिलाफ बोलने की आदत है। हमें सावरकर की तारीफ करने पर गर्व है और हम ऐसा करना जारी रखेंगे।"

उनकी टिप्पणी का जवाब देते हुए राहुल ने कहा, "मैंने एक बार इंदिरा गांधी जी से इस बारे में बात की थी। उन्होंने मुझे बताया कि सावरकर जी ने अंग्रेजों से समझौता किया, एक पत्र लिखा और अंग्रेजों से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि गांधी जी जेल गए और नेहरू जी जेल गए, लेकिन सावरकर ने माफी मांगी। यह उनका रुख था।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी सोशल मीडिया पर इंदिरा गांधी के सावरकर के लिए लिखे पत्र को शेयर किया। किरेन रिजिजू ने कहा, "यह दस्तावेज राहुल गांधी जी के लिए है क्योंकि उन्होंने लोकसभा में वीर सावरकर के बारे में गलत बयान दिया था।"

Created On :   14 Dec 2024 9:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story