संसद कार्यवाही: राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने की हरियाणा के विस्की की चर्चा, स्विटजरलैंड के मंत्री का सुनाया किस्सा
![राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने की हरियाणा के विस्की की चर्चा, स्विटजरलैंड के मंत्री का सुनाया किस्सा राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने की हरियाणा के विस्की की चर्चा, स्विटजरलैंड के मंत्री का सुनाया किस्सा](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/07/1401331-.webp)
- राज्यसभा में पीयूष गोयल ने सुनाया मजेदार किस्सा
- केंद्रीय मंत्री ने की हरियाणा के विस्की की चर्चा की
- स्विटजरलैंड के मंत्री के बारे में बताया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा में हरियाणा की व्हिस्की को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि यूरोप में हरियाणा की व्हिस्की खूब पसंद की जाती है। पीयूष गोयल ने कहा कि उन्हें इस बारे में स्विटजरलैंड के एक मंत्री से पता चला। उन्होंने कहा कि स्विटजरलैंड के एक मंत्री ने खुद उनके पास आकर व्हिस्की की तारफी की और कहा कि पूरे यूरोप में यह फेमस है। वहां पर ये प्रीमियम व्हिस्की है क्योंकि ये मिल पाना बहुत मुश्किल है।
हरियाणा की विस्की की चर्चा
शुक्रवार को राज्यसभा में एक पूरक सवाल के जवाब में पीयूष गोयल ने एक वाकिया याद करते हुए कहा कि वह विदेश में उस समय दंग रह गए जब स्विटजरलैंड के एक मंत्री ने उनके पास आकर कहा कि हरियाणा के गांव में बनी 'सिंगल माल्ट व्हिस्की' उन्हें बहुत पसंद है। मंत्री ने पीयूष गोयल से कहा कि यह व्हिस्की यूरोप में काफी पसंद की जाती है, जबकि पीयूष गोयल ने इसका नाम भी नहीं सुना था।
पीयूष गोयल ने निर्दलीय सदस्य कार्तिकेय शर्मा के एक पूरक सवाल के जवाब में कहा कि तीन महीने पहले वह एक बैठक के लिए ज्यूरिख (स्विटजरलैंड) में थे। उन्होंने कहा, 'मैं चकित रह गया जब एक स्विस मंत्री ने उनसे कहा कि भारत की एक व्हिस्की है जो दुनिया भर में मशहूर है और यूरोप में भी काफी पसंद की जाती है।'
यूरोप को लेकर कही ये बात
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'मैं व्हिस्की नहीं पीता और मैं यह सुनकर चकित रह गया...मुझे नहीं पता था कि यह व्हिस्की यूरोप के बाजारों में प्रीमियम व्हिस्की के रूप में बिकती है और आसानी से उपलब्ध नहीं होती।' उन्होंने कहा कि यूरोप की इस व्हिस्की का उत्पादन हरियाणा के एक छोटे से गांव इंद्री में होता है जो स्विस मंत्री के अनुसार यूरोप की व्हिस्की से कहीं ज्यादा स्वादिष्ट है। उन्होंने कहा, 'मुझे ये बात जानकर आश्चर्य हुआ कि ये व्हिस्की भारत में बनती है। ये हरियाणा के गांव में बनाई जाती है, जो मेरा गृह राज्य है। मेरा परिवार ऑरिजनली हरियाणा से है।'
Created On :   7 Feb 2025 6:58 PM IST