बिहार सियासत: 'नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री', निशांत कुमार के राजनीति में एंट्री को लेकर भी तेजस्वी यादव ने रखी अपनी बात

- तेजस्वी ने नीतीश कुमार को लेकर दिया बड़ा बयान
- कहा- 'नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री'
- बीजेपी जेडीयू को खा जाएगी- तेजस्वी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही सियासत गर्म है। इस बीच एक बार फिर आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है। उन्होंने नीतीश कुमार को परिस्थितियों का मुख्यमंत्री करार दिया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि जेडीयू में बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी है। बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को पहले ही नाकार दिया है। आरजेडी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। लेकिन वे (नीतीश कुमार) जोड़-तोड़ करके कभी इधर कभी उधर करके मुख्यमंत्री बनते रहे।
कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर के दौरे पर आए थे। इस दौरान पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री कहा था। जिस पर तेजस्वी यादव प्रतिक्रिया देते हुए कहा- अभी लाडला मुख्यमंत्री कहना मजबूरी है।
निशांत कुमार को लेकर कहा
बता दें कि, हाल ही में नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने कहा था कि जनता से उनकी पार्टी जेडीयू को पिछली बार (साल 2020 विधानसभा) कम सीट मिली थी, इस बार थोड़ा बढ़ा दें। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले तो कहने की जरूरत नहीं पड़ती थी। अब तो कहने की भी जरूरत पड़ रही है।
तेजस्वी ने कहा, "निशांत हमारे भाई हैं। उनका आदर है, सम्मान है। हम तो चाहेंगे कि वो जल्दी राजनीति में आ जाएं नहीं तो बीजेपी जेडीयू को खा जाएगी। शरद जी की बनाई हुई पार्टी है।" जेडीयू की कमान संभालने को लेकर तेजस्वी ने निशांत को जल्दी राजनीति में आने को कहा।
निशांत आएंगे तो पार्टी (जेडीयू) बच जाएगी? इस सवाल पर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी बचने की कुछ संभावनाएं जरूर रहेगी। निशांत पार्टी के लिए कैसा काम करेंगे, यह भी देखने वाली बात होगी। हम राजनीति में आए तो हमारे माता-पिता ने नहीं कहा था कि राजनीति में आ जाओ। जरूरत हुई बिहार के लोगों को वोटर्स को, कार्यकर्ताओं को, नेताओं को। तब जाकर हम राजनीति में आए।
Created On :   28 Feb 2025 1:44 PM IST