पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का केंद्र सरकार के खिलाफ दो दिवसीय धरना प्रदर्शन, मोदी सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप
- कोलकाता में डॉ बी.आर. आंबेडकर की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ दो दिन तक धरना प्रदर्शन करने की ठानी है। सीएम बनर्जी ने धरने के शुरूआत आज बुधवार 29 मार्च से कोलकाता में डॉ बी.आर. आंबेडकर की प्रतिमा के सामने से की है। सीएम ममता ने कहा है कि ये धरना 30 मार्च की शाम तक चलेगा। धरने के दौरान ममता ने बीजेपी सरकार के खिलाफ समूचे विपक्ष को एक साथ आने और एकजुट होकर लड़ने की बात कही। बनर्जी ने कहा कि बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ लड़ना होगा।
आपको बता दे ममता बनर्जी ने राज्य को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) और अन्य आवासीय एवं सड़क विभाग की योजनाओं के तहत केंद्र की और से निधि कथित रूप से जारी नहीं किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया है। सीएम बनर्जी ने केंद्र की मोद सरकार पर ये भी आरोप लगाया कि केंद्र ने ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) छात्रों के लिए छात्रवृत्ति भी बंद कर दी है
Created On :   29 March 2023 7:39 PM IST