पश्चिम बंगाल में कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में पीएम की जगह ममता की तस्वीर, बीजेपी ने साधा निशाना

Vaccination certificate to have CM Mamatas photo instead of PM Modi in West Bengal
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में पीएम की जगह ममता की तस्वीर, बीजेपी ने साधा निशाना
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में पीएम की जगह ममता की तस्वीर, बीजेपी ने साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बीच तनातनी खत्म होने के नाम नहीं ले रही है। जाहिर है, यही कारण है कि ममता बनर्जी अब कोविड-19 के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में पीएम मोदी की तस्वीर के स्थान पर अपनी तस्वीर लगा रहीं है।

 ऐसा कहा जा रहा है कि राज्य सरकार जितनी वैक्सीन की खरीद करेगी उन सभी सार्टिफिकेट पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर छपी रहेगी। कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से जारी सार्टिफिकेट में प्रधानमंत्री की जगह राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीर पर सियासी घमासान मचा था।

ममता बनर्जी के इस फैसले पर बीजेपी के सीनियर नेता और राज्य प्रवक्ता समिक भट्टाचार्या ने कहा कि टीएमसी पीएम पद की गरिमा स्वीकार नहीं कर रही है। टीएमसी एक अलग निर्भर देश की तरह बर्ताव कर रही है। टीएमसी ये मानने को तैयार ही नहीं है कि वे लोग जहां हैं वो भारत का राज्य है।

 

Created On :   4 Jun 2021 10:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story