यूपी को 12 माह में 13 आरओबी सहित 33 सेतुओं की मिली सौगात

UP got gift of 33 bridges including 13 ROB in 12 months
यूपी को 12 माह में 13 आरओबी सहित 33 सेतुओं की मिली सौगात
लखनऊ यूपी को 12 माह में 13 आरओबी सहित 33 सेतुओं की मिली सौगात

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी में रोड कनेक्टिविटी और आधारभूत संरचना को मजबूत आधार देने के लिए राज्य में 33 सेतुओं के निर्माण का कार्य शुरू हुआ है। इनमें 13 रेलवे ओवर ब्रिज भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से लगातार मिल रहे निर्देश और किये जा रहे निरीक्षण के फलस्वरूप उम्मीद की जा रही है कि इनमें से ज्यादातर को वर्ष 2023 में पूरा कर लिया जाएगा।

गंगा, गोमती, सई, टोंस सहित प्रदेश की अन्य नदियों और रेलवे समपारों पर बन रहे इन सेतुओं और आरओबी की बात करें, तो इनमें सबसे अधिक संख्या अयोध्या में बन रहे पुलों की है। योगी सरकार का पूरा फोकस अयोध्या को विश्वस्तरीय शहर बनाने को लेकर है। ऐसे में लगभग आधा दर्जन नए सेतुओं के जरिए प्रभु श्रीराम की नगरी को प्रदेश के अन्य जनपदों से बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए नये-नये पुलों का निर्माण तेज गति से चल रहा है। श्रीराम नगरी अयोध्या में सबसे अधिक छह सेतु का निर्माण हो रहा है। इसी प्रकार पूर्वांचल के दो महत्वपूर्ण जिले जौनपुर और बलिया में चार-चार सेतु, प्रतापगढ़ में तीन सेतु, गोरखपुर और बस्ती में दो-दो सेतु के अलावा बरेली, भदोही, झांसी, फतेहपुर, कानपुर नगर, प्रयागराज, बलरामपुर सोनभद्र, हरदोई, चित्रकूट, बुलंदशहर और जालौन में एक-एक सेतु के निर्माण का शिलान्यास इस साल योगी सरकार ने किया है।

सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इन पुलों का हो चुका है शिलान्यास

1. जौनपुर में गोमती नदी पर प्योपुर से अलींज बाजार के निकट कलीचाबाद पर सेतु

2. जालौन में मृगा नदी पर माधौगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत सेतु का निर्माण

3. जौनपुर में सई नदी पर बदलापुर क्षेत्र में कैवटली कारोबीर राजापुर घाट मार्ग पर सेतु निर्माण

4. बुलंदशहर में चौडेरा बरकातपुर मार्ग पर काली नदी पर सेतु का निर्माण

5. चित्रकूट में बक्टा बुजुर्ग से पहाड़ी बुजुर्ग मार्ग पर गेढ़ुआ नदी पर सेतु का निर्माण

6. हरदोई में रामगंगा नदी पर अर्जुनपुर बड़गांव मार्ग पर सेतु का निर्माण

7. सोनभद्र में रेनू नदी पर ओबरा थर्मल पॉवर के निकट राखी सेतु का निर्माण

8. बस्ती में मनोरमा नदी पर बहादुरपुर के मिश्र-डेवडीहा घाट पर सेतु का निर्माण

9. बस्ती में कुआनों नदी पर बस्ती सदर विकास खंड बैजीपुरवा घार पर सेतु का निर्माण

10. प्रतापगढ़ में बकुलाही नदी पर विश्वनाथगंज में बहरापुर लिलौली घाट पर सेतु का निर्माण

11. बलिया में मगही नदी पर सोहांव के कथरिया-फिरोजपुर मार्ग पर सेतु का निर्माण

12. बलिया में टोंस नदी सोहांव के पास चित्तबड़ागांव पक्की कोर्ट के पास सेतु का निर्माण

13. प्रतापगढ़ में सई नदी पर विश्वनाथगंज के अंतर्गत शहीद कुंवर बहादुर सिंह की स्मृति मेमं छतरपुर रायतारा मार्ग के तेजगढ़ घार पर सेतु का निर्माण

14. बलिया में गंगा नदी पर नौरंगा के पास शिवपुर घाट पर सेतु का निर्माण

15. जौनपुर में सई नदी पर बदलापुर के अंतर्गत भटपुरा कल्यानपुर रामपुर सोनहिता मार्ग के बोझनाथ घार पर सेतु का निर्माण

16. बलरामपुर में उतरौला बाईपास पर स्थित बलरामपुर गोंडा रेल मार्ग पर दो लेन का आरओबी निर्माण

17. प्रयागराज में डीएफसीसी रूट पर इलाहाबाद-मुगलसराय रेल सेक्शन पर दो लेन का आरोबी निर्माण

18. अयोध्या में चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग पर सूर्यकुंड स्थित दो लेन आरओबी का निर्माण

19. कानपुर नगर में लखनऊ कानपुर रेलमार्ग पर स्पेशल जयपुरिया के पास दो लेन का आरोबी निर्माण

20. अयोध्या में अकबरपुर बसखारी मार्ग पर दर्शननगर के पास 4 लेन का आरोबी निर्माण

21. अयोध्या में चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग पर हल्कारा का पुरबा पर दो लेन का आरोबी निर्माण

22. अयोध्या में रेल प्रखंड जफराबाद अयोध्या लखनऊ के अयोध्या स्टेशन के पश्चिम यार्ड में चार लेन का आरओबी निर्माण

23. अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर बड़ी बुआ रेलवे क्रांसिंग पर आरओबी का निर्माण

24. अयोध्या में एनएच 27 बाईपास से निकलकर महोबरा बाजार होते हुए श्रीराम जन्मभूमि पर 4 लेन आरओबी का निर्माण

25. जौनपुर में श्रीकृष्णा नगर यार्ड के पास 2 लेन आरओबी का निर्माण

26. फतेहपुर में डीएफसीसी के अंतर्गत प्रयागराज कानपुर रेल सेक्शन पर मुरादीपुर बिंदकी मार्ग पर दो लेन का आरोबी निर्माण

27. झांसी में झांसी ग्वालियर मार्ग पर झांसी कानपुर रेल सेक्शन पर 4 लेन का आरोबी निर्माण

28. भदोही में बाबतपुर कपसेठी भदोही मार्ग पर कपसेठी परसीपुर के पास 4 लेन का आरोबी निर्माण

29. बलिया में मगई नदी पर सोहांव के पास ग्राम सभा नरही में सेतु का निर्माण

30. प्रतापगढ़ में सई नदी पर रामपुर खास एवं लालगंज के अंतर्गत सेतु का निर्माण

31. बरेली में रामगंगा नदी पर शिवपुरी मदनापुर कपूरपुर मार्ग पर सेतु का निर्माण

32. गोरखपुर में बरगदवा कौवाबाग जेल बाईपास पर 4 लेन मार्ग पर स्थित खजांची चौराहे पर सेतु का निर्माण

33. गोरखपुर में ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे से देवरिया बाईपास तिराहा होते हुए पैडलगंज की तरफ 6 लेन का सेतु निर्माण साथ ही 4 लेन देवरिया बाईपास की ओर जोड़ा गया।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   31 Dec 2022 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story