विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अखिलेश यादव से चाचा शिवपाल हुए नाराज, सपा गठबंधन नें पड़ी रार, महान दल को किया दरकिनार

विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अखिलेश यादव से चाचा शिवपाल हुए नाराज, सपा गठबंधन नें पड़ी रार, महान दल को किया दरकिनार
  उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अखिलेश यादव से चाचा शिवपाल हुए नाराज, सपा गठबंधन नें पड़ी रार, महान दल को किया दरकिनार

डिजिटल डेस्क,लखनऊ।  उत्तरप्रदेश विधान सभा चुनाव में जो पार्टियां सपा गठबंधन प्रमुख अखिलेश यादव के इशारों पर चल रही थी। वहीं चुनाव नतीजों में  मिली हार के बाद अब उनमें से कुछ पार्टियां नाराज दिखाई दे रही है। दरअसल चुनाव में मिली हार के बाद मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने  गठबंधन दलों की  बैठक बुलाई थी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में विधानसभा चुनाव में मिली हार के कारणों  के बारे में और गठबंधन की आगामी रणनीति को लेकर चर्चा होनी थी। इस बैठक में सपा गठबंधन में शामिल दलों के बीच हार के बाद आई दरार साफ तौर पर दिखाई दे रही  है। एक तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराज चल रहे उनके चाचा शिवपाल यादव ने इस बैठक में भाग ही नहीं लिया तो वहीं महान दल को बैठक की कोई सूचना ही नहीं दी गई।सूत्रों की मानें तो अपना दल की नेता पल्लवी पटेल भी बैठक  शामिल नहीं हो पाई है। हालांकि, उनके बैठक में ना आने की वजहों के बारे में कोई स्पष्ठ जानकारी नहीं है। 

बता दें शिवपाल यादव विधानमंडल दल की बैठक में न बुलाए जाने से नाराज तो थे ही साथ उनकी नाराजगी तो तब से ही देखी जा रही थी जब उनकी पार्टी को अखिलेश यादव ने केवल 1 सीट दी थी। शिवपाल यादव ने विधानमंडल दल की बैठक में न बुलाए जाने को लेकर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी। 

 शिवपाल यादव की नाराजगी इसी बात से समझा जा सकता है कि जिस समय लखनऊ में अखिलेश यादव  गठबंधन दलों के साथ बैठक कर रहे थे। उस वक्त शिवपाल यादव इटावा में भागवत कथा सुन रहे थे। 
 सपा की ओर से चार दलों के नेताओें को इस बैठक का न्योता भेजा गया था। अखिलेश यादव के द्वारा जारी न्यौता में शिवपाल यादव,  सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, राष्ट्रीय लोक दल के राजपाल बालियान,अपना दल कमेरावादी से पल्लवी पटेल को भी बुलाया गया था। बता दें महान दल को इस बैठक में शामिल नहीं किया गया था। 

Created On :   29 March 2022 2:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story