यूपी लखनऊ के संघ कार्यालय को उड़ाने की मिली धमकी, मामला दर्ज
- व्हाट्सएप पर मिली धमकी
डिजिटल डेस्क, लखनऊ । उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय समेत कर्नाटक के चार स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसे पूरे राजनैतिक कुनबे में हड़कंप मच गया है।
लखनऊ और उन्नाव में RSS कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी के संबंध में मड़ियांव थाने में प्राथमिकी दर्ज़ की गई है। एक व्हाट्सएप संदेश में RSS के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यह संदेश कल रात 8 बजे भेजा था। साइबर सेल मैसेज भेजने वाले नंबर को ट्रेस करेगी: लखनऊ पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2022
बताया जा रहा है तीन भाषाओं में मिली ये धमकी संघ से जुड़े डॉ नीलकंठ मणिपुजारी के व्हाट्सएप पर मिली है, व्हाट्सएप संदेश तीन भाषाओं हिंदी, कन्नड़ और अंग्रेजी में आया है। इसे लेकर उन्होंने मडियांव थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। जांच में जुटी पुलिस साइबर क्राइम सेल व क्राइम ब्रांच की मदद से व्हाट्सएप मैसेज भेजने वाले की तलाश में लगी है। उच्चाधिकारियों व सुरक्षा एजेंसियों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। आशंका ये भी लगाई जा रही है कि किसी बदमाश शरारती तत्व ने मैसेज सेंड करके परेशान किया हो। जो भी पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा, और आगे की कार्रवाई की जाएगी
खबरों के मुताबिक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से राजधानी लखनऊ समेत पूरे यूपी में चारों तरफ सनसनी फैल गई। खबर अमर उजाला के मुताबिक धमकी भरे यह संदेश सोशल मीडिया पर अलीगंज के रहने वाले डॉ. नीलकंठ मणि पुजारी को भेजे गए। मैसेज में लखनऊ, नवाबगंज (उन्नाव) के अलावा कर्नाटक के चार स्थानों को बम से उड़ाने का मैसेज मिला है।
जिस नंबर से संदेश आया है वह दूसरे देश का बताया जा रहा है। डॉ ने अपनी सूझबूझ से विदेश का नंबर होने के कारण उस लिंक को ओपन नहीं। बताया जा रहा है कि इसके बाद भी उन्हें एक के बाद एक एक कर तीन संदेश आए। जिनमें यूपी, कर्नाटक के 6 स्थानों पर ब्लास्ट करने की धमकी लिखी।
Created On :   7 Jun 2022 8:38 AM IST