अखिलेश यादव की संपत्ति में दिखा मामूली इजाफा

There was a slight increase in the property of Akhilesh Yadav
अखिलेश यादव की संपत्ति में दिखा मामूली इजाफा
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 अखिलेश यादव की संपत्ति में दिखा मामूली इजाफा

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की कुल संपत्ति 17.22 करोड़ रुपए है। साल 2019 में, उन्होंने 16.90 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति की घोषणा की थी। सोमवार को अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में अखिलेश ने दिखाया है कि उनके पास 1.79 लाख रुपए की नकदी है जबकि उनकी पत्नी डिंपल यादव के पास 3.32 लाख रुपए नकद हैं। अखिलेश के पास पांच बैंक खाते हैं जिनमें से दो इटावा में हैं जहां एक में 3.19 लाख रुपए और दूसरे में 23,662 रुपए हैं। लखनऊ में उनके दो बैंक खाते हैं जिनमें 21 लाख रुपए और 25,615 रुपए जमा हैं।

उनका दिल्ली में एक बैंक खाता है, जिसमें 1.35 लाख रुपए की राशि जमा है। अखिलेश का लखनऊ में एक कॉमर्शियल प्लॉट है। अखिलेश के पास 76,000 रुपए का फोन, 17,085 रुपए का फर्नीचर और 5.34 लाख रुपए से अधिक के व्यायाम उपकरण हैं, जबकि पत्नी डिंपल के पास सोना, हीरा और मोती सहित 59.76 लाख रुपए के आभूषण हैं। उनके पास 1.25 लाख रुपए का कंप्यूटर भी है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने अप्रैल 2019 में अपने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र के साथ प्रस्तुत हलफनामे में 7.9 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 16.90 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति की घोषणा की थी। उनकी पत्नी डिंपल ने 3.68 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 9.30 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति घोषित की है। वित्त वर्ष 2017-2018 में अखिलेश की आय घटकर 84.83 लाख रुपए रह गई, जबकि साल 2013-14 में यह 1.25 करोड़ रुपए थी। हालांकि उनकी पत्नी डिंपल यादव की आमदनी में इजाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2013-14 में जहां उनकी वार्षिक आय 28,31,838 रुपए थी, वहीं 2017-18 में यह बढ़कर 61,16,108 रुपए हो गई।

(आईएएनएस)

Created On :   31 Jan 2022 12:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story