'सिस्टम हैंग हो चुका है....' जयपुर की सडक पर लापरवाही की सारी हदे पार करते हुए दिखा यूट्यूबर एलविश यादव और राजस्थान के मंत्री का बेटा, न पुलिस ने रोका न ही कोई सवाल हुआ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फेमस यूट्यूबर एलवीश यादव ईद के मौके पर अचानक राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपने फैंस से मिलने पहुंच गए। जिसके चलते राजधानी की सबसे व्ययस्तम मार्ग MI रोड से अजमेर रोड तक जाम लग गया। जिसकी वजह से आम जनता को भीड़ से सड़क जाम के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जयपुर ट्रैफिक पुलिस को भी इस दौरान एलवीश यादव की वजह से जुटी भारी भीड़ को हटाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उस वक्त हालात इतने खराब हो गए थे कि एलवीश यादव की गाड़ी को निकालने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी। फैंस की भीड़ एलवीश के पीछे घूम रहे थे। इस दौरान कई फैंस बिना हेलमेट लगाए सड़को पर बाइक चलाते नजर आए।
सिस्टम हैंग है- मंत्री का बेटा
बड़ी बात यह रही कि जयपुर में हुए इस घटनाक्रम के दौरान एलवीश यादव के साथ राजस्थान सरकार मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बेटे कृष्णवर्धन सिंह भी यूट्यूबर की गाडी चलाते हुए दिखाई दिए। जहां एक तरफ जयपुर की सड़क जाम हो गई थी तो वहीं दूसरी ओर इसे जयपुर में 'सिस्टम' का नाम दे रहे थे। बता दें कि, एलवीश यादव अपने ज्यादातर यूट्यूब वीडियो में 'अपना सिस्टम चलता है' लाइन का इस्तेमाल करते नजर आते हैं। कार चलाने के वक्त कृष्णवर्धन सिंह बिना सीट बेल्ट लगाए नजर आ रहे थे। लापरवाही की सारी हदें पार कर देने वाले इस वीडियो में एलवीश और मंत्री के बेटे कृष्णवर्धन सिंह के जुबान पर भी यही शब्द चल रहा था।
भाई साहब सड़क जाम हो गई है
हालांकि, अब सवाल यह भी उठने लगा है कि बार-बार सिस्टम का नाम लेकर वह क्या दर्शाना चाहते थे? इसके बाद मंत्री के बेटे ने पुलिस आधिकारियों से बातचीत करते हुए भीड़ की वजह एलवीश का क्रेज बता रहे थे। हद तो तब हो गई जब एलवीश यादव ने इस चीज को रिकॉर्ड करके यूट्यूब पर अपलोड कर दिया। इस वीडियो में एलवीश यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि 'भाई साहब जयपुर जाम कर दिया हमने'। वीडियो में एलवीश का दोस्त कहता हुआ नजर आ रहा है कि पुलिस रिक्वेस्ट कर रही है कि जो भी करना है जल्दी कर लो।
न पुलिस ने रोका न ही कुछ कहा
वीडियो में राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बेटे कृष्णवर्धन सिंह कहते नजर आ रहे है कि ' IPS ऑफिसर, S.p सब खड़े हुए है, सिस्टम हैंग हो चुका है जयपुर का। अपन ने जो रोड बंद की है यह जयपुर की मेन रोड है और सिस्टम हैंग हो चुका है अपना'। और इस दौरान मंत्री के बेटे बिना सीट बेल्ट लगाए गाडी भी चला रहे थे। ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि अगर आम जनता बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाती तो उनका चलान काटा जाता है, लेकिन मंत्री के बेटे पर ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस दौरान पुलिस एलवीश यादव के पीछे चल रही थी। लेकिन पुलिस ने यह जहमत भी नहीं उठाई कि वह उन्हें रोकर उसका चलान काटे या फिर सीट बेल्ट लगाने को कहें।
किसी भी तरह का पछतावा नहीं
इस पूरी घटना के बाद मंत्री के बेटे कृष्णवर्धन की SHO कानोता से फोन पर बात करते हुए का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। लेकिन इस पूरे बातचीत के दौरान ऐसा प्रतीत नहीं हुआ कि पुलिस ने मंत्री के बेटे को ट्रैफिक नियमों को उल्लंघन करने के बारे में कुछ कहा। जब मंत्री के बेटे ने SHO से पूछा कि सड़क पर लगी भीड़ के दौरान घटनास्थल पर कौन-कौन से अधिकारी मौजूद थे, तब पुलिस अधिकारी ने कहा कि SHO सोडाला, ACP साहब,और अन्य अधिकारी मौजूद थे। यह सुनते ही मंत्री का बेटा मुंह पर हाथ रख कर धीरे से मुस्कुराने लगा। लेकिन इस दौरान कभी भी ऐसा नहीं लगा कि पूरे घटनाक्रम को लेकर मंत्री के बेटे को किसी भी तरह का पछतावा हुआ है।
Created On :   26 April 2023 10:32 PM IST