मनीष सिसोदिया के घर चली 14 घंटे तक छापेमारी, जरूरी कागजात व ईमेल डेटा को अपने साथ ले गई सीबीआई टीम

The raid lasted for 14 hours at Manish Sisodias house, the CBI team took the necessary documents and EMAT data with them
मनीष सिसोदिया के घर चली 14 घंटे तक छापेमारी, जरूरी कागजात व ईमेल डेटा को अपने साथ ले गई सीबीआई टीम
मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ी मनीष सिसोदिया के घर चली 14 घंटे तक छापेमारी, जरूरी कागजात व ईमेल डेटा को अपने साथ ले गई सीबीआई टीम

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर शुक्रवार सुबह ही सीबीआई की टीम ने छापा मारा था। करीब 14 घंटे की सघन तलाशी के बाद सीबीआई टीम बाहर निकल चुकी है। गौरतलब है कि सिसोदिया के आवास पर देर रात तक सीबीआई टीम जांच करती रही। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान कुछ गोपनीय दस्तावेज भी सीबीआई के हाथ लगे हैं। इस पूरे मामले को लेकर अब मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है।

इस मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है और मुख्य आरोपी भी माना है। मनीष सिसोदिया के ऊपर सबसे बड़ी चुनौती है कि जो उनके करीबी हैं, कमीशन लेकर शराब  व्यापारियों को लाइसेंस देने का आरोप लग गया है। सीबीआई इन सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है। गौरतलब है कि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। 

दिल्ली सरकार की शराब नीति पर सवाल?

केजरीवाल सरकार पर नई एक्साइज ड्यूटी में गड़बडी के आरोप लगे हैं। सरकार पर आरोप है कि नई शराब नीति में शराब लाइसेंसधारियों को गलत तरीके से लाभ पंहुचाने का प्रयास किया गया है। लाइसेंस देने में नियमों को ताक पर रखा गया। वहीं टेंडर के बाद 144 करोड रूपए शराब ठेकेदारों के माफ किए गए। रिपोर्ट में कहा गया कि इस शराब नीति के तहत कोरोना के बहाने से लाइसेंस की फीस माफ की गई।  

Created On :   19 Aug 2022 11:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story