गाना गाकर बच्चे ने कसा नीतीश कुमार पर तंज, सोशल मीडिया पर हो रहा है जम कर वायरल
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में कुछ समय से सियासी गलियारों में अलग तरह का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। नीतीश कुमार ने बीच सफर में एक बार फिर सत्ता का साथी बदलने का काम किया है। लगातार सत्ता परिवर्तन की अपनी इस आदत के चलते उनकों पलटूराम कहा जा रहा है। नेताओं से लेकर आम जनता तक नीतीश कुमार के उठाए इस कदम से चकित हैं और अपने-अपने विचार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खुलकर शेयर कर रहे हैं। इतना ही नहीं नीतीश कुमार की सत्ता परिवर्तन की इस आदत के चलते बिहार के सारण में रहने वाले बाल गायक रौनक रत्न ने गाना तक बना डाला हैं जो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा हैं। चाइल्ड सिंगर रौनक ने इससे पहले कोरोना को लेकर बनाए गाने पर काफी सुर्खियां बटोरी थी।
पिता की लिखावट को बेटा देता है अंजाम
आपको बता दें कि चाइल्ड सिंगर रौनक रत्न के पिता गाना लिखते हैं और रौनक उसे गाता है। इस बार उन्होंने नीतीश कुमार के सत्ता परिवर्तन करने और हमेशा मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के मोह को लेकर गाना गाया है।मजाकिया अंदाज में गाए गए इस गाने में रौनक ने नीतीश कुमार पर उनके कुर्सी मोह को लेकर काफी तंज कंसे है।
कुर्सी मोह पर आधारित है गाना
रौनक ने नीतीश कुमार के सीएम की कुर्सी के प्रति उनके लगाव और लगातार सत्ता परिवर्तन की आदत को लेकर गाना गाया है "मोह कुर्सी का जाता नहीं है.. मेरे साथ यही मुश्किल बड़ी है.. बेवफा मुझको कहना ना लोगों.. CM रहने की आदत पड़ी है.." रौनक ने अपने इस नए गाने में नीतीश कुमार के बार-बार दल बदल करने से लेकर इस्तीफा देने और फिर सीएम पद की शपथ लेने का जिक्र किया है। इससे पहले भी रौनक लॉकडाउन को लेकर गाना गा चुके हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस गाने में रौनक ने गाया था, "खुलते मेरा स्कूल तुम आ जाते हो कोरोना.. नेता जी की रैली में क्यों नही जाते हो कोरोना".
पलटू चाचा के लिए न्यूज़ song आ गया है!
pic.twitter.com/xcy7f6IfIn — Aditya Kumar Choudhary
सीएम नीतीश के दल परिवर्तन करते ही वायरल हुआ था ये मजेदार मीम
बिहार में एक बार सियासी हवा बदलने से भाजपा राज्य की सत्ता से बाहर हो गई एक बार फिर लालू यादव नीतीश कुमार ने हाथ मिला लिए है। नीतीश कुमार बिहार में पहले की तरह ही CM पद पर हैं और उपमुख्यमंत्री पद पर लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने शपथ ली है। बिहार के सियासी गलयारों में बदलती हवाओं पर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से एक मीम वायरल हो रहा है। इस मीम में बैकग्राउंड में 1951 की फिल्म "अलबेला" का किस्मत की हवा कभी नरम.. कभी गरम.. गाना बज रहा है. मीम में बिहार के नेता लालू और नीतीश के चेहरे एनिमेटेड हैं, गाने के बोल के साथ लिप-सिंक करते नजर आ रहें हैं।
— GAYA MEME (@gaya_meme) December 5, 2020
Created On :   23 Aug 2022 5:52 PM IST