आरजेडी से निकले तो निर्दलीय का साथ देने पहुंचे तेजप्रताप
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार उपचुनाव में RJD पार्टी से निष्कासित तेजप्रताप के बागी तेवर देखने को मिल सकते हैं। बता दें कि विधायक मेवालाल चौधरी के निधन बाद तारापुर विधानसभा सीट खाली हो गई थी, जहां पर उपचुनाव होने जा रहा है। इस सीट से शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में संजय कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया है। संजय कुमार के लिए खास बात है कि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव प्रचार करेंगे। आप को बता दें कि तेज प्रताप यादव का नाम RJD के स्टार प्रचारक की लिस्ट से भी हटा दिया गया है। अब देखना है कि चुनावी जनसभा में तेजप्रताप RJD के खिलाफ किस तरह का रूख अपनाते है? राजनीतिक गलियारों में कयास यही लगाए जा रहे हैं कि तेजप्रताप RJD के खिलाफ आक्रामक रवैया अपना सकते हैं।
विकास में तारापुर विधानसभा पीछे
दरअसल, तारापुर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद संजय कुमार ने कहा कि मैं विकास करूंगा, किसानों के लिए पानी की व्यवस्था और जरूरी चीजों पर ध्यान रखूंगा। संजय कुमार ने कहा कि विकास के मामले में तारापुर विधानसभा आज तक उपेक्षित रहा है। निर्दलीय प्रत्याशी का साफतौर पर कहना है कि अपने क्षेत्र का विकास हो सके इसी उद्देश्य के साथ मैं चुनावी मैदान में उतरा हूं। उन्होंने ये भी कहा कि तेजप्रताप यादव का पूरा समर्थन है वह चुनाव प्रचार में भी क्षेत्र में आएंगे। सभी लोगों से मिलकर वोट भी मांगेंगे।
Created On :   9 Oct 2021 4:36 PM IST