संजय राउत ने चुनाव आयोग पर लगाया आरोप, कहा- शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न खरीदने के लिए 2000 करोड़ रुपये का हुआ है लेन देन, यह न्याय नहीं बल्कि बिजनेस है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एकनाथ शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न मिलने के बाद शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने रविवार को चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न खरीदने के लिए 2,000 करोड़ रुपये का लेन देन हुआ है।
राउत ने ट्वीट कर दावा किया कि, 'मुझे विश्वास है कि चुनाव चिन्ह और शिवसेना का नाम हासिल करने के लिए अब तक 2000 करोड़ रुपये की डील हुई हैं। यह शुरूआती आंकड़ा है और यह 100 फीसदी सच है। देश के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। राउत ने कहा कि इस मामले से जुड़े हुए उनके पास कई सबूत हैं जिसका खुलासा वह जल्द ही करेंगे।
मुझे यकीन है...
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) February 19, 2023
चुनाव चिन्ह और नाम हासिल करने के लिए अब तक 2000 करोड़ के सौदे और लेन-देन हो चुके हैं...
यह प्रारंभिक आंकड़ा है और 100 फीसदी सच है..
जल्द ही कई बातों का खुलासा होगा.. देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था.@ECISVEEP @PMOIndia pic.twitter.com/qokcT3LkBC
यह न्याय नहीं, बिजनेस है- संजय राउत
राउत ने आगे कहा कि, अब तक इस मामले में 2000 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है। यह मेरा शुरुआती अनुमान है। इस फैसले के पीछे बहुत बड़ी साजिश है। राउत ने पत्रकारों से कहा कि चुनाव आयोग ने जिस तरह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट को असली शिवसेना करार दिया है, यह न्याय नहीं है, यह एक बिजनेस है।
संजय राउत ने कही ये बातें
संजय राउत यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि जो सरकार नेताओं और विधायकों को खरीदने के लिए 50 करोड़ रुपये की बोली लगाते हैं और सांसद को खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपये की बोली लगाते हैं, जरा सोचिए वह पार्टी का चुनाव चिह्न खरीदने के लिए कितनी रकम की बोली लगा सकते हैं।
गौरतलब है कि, विपक्ष लगातार यह आरोप लगा रही हैं कि मोदी सरकार चुनाव आयोग पर अपना कब्जा जमा लिया है। उद्धव ठाकरे के गुट के अलावा कांग्रेस और राजद दलों का मानना है कि चुनाव आयोग ने मोदी काल में अपनी स्वतंत्रता को पूरी तरह से खत्म दी है।
#WATCH शिवसेना और उसका निशान (तीर-कमान) चिह्न छीना गया है और ऐसा करने के लिए इस मामले में अब तक 2,000 करोड़ रुपए की लेनदेन हुई है: उद्धव ठाकरे गुट के नेता व सांसद संजय राउत, मुंबई pic.twitter.com/6hyQHLjMZr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2023
Created On :   19 Feb 2023 3:02 PM IST