संबित पात्रा ने राहुल गांधी को भारतीय राजनीति का मीर जाफर कहा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारतीय राजनीति का वर्तमान मीर जाफर कहा और ब्रिटेन में उनके भाषण के लिए माफी की मांग की। पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, राहुल को माफी मांगनी होगी, हम इसके लिए आवाज उठाते रहेंगे।
संबित पात्रा ने कहा, राहुल गांधी आज की राजनीति के मीर जाफर हैं। मीर जाफर ने नवाब बनने के लिए जो किया, राहुल गांधी ने लंदन में बिल्कुल वैसा ही किया।
पात्रा ने कहा, राहुल ने देश का अपमान किया और विदेशी हस्तक्षेप की मांग की। हम मानते हैं कि यह कोई मुद्दा नहीं है, बल्कि एक साजिश है। राहुल को माफी मांगनी होगी। राहुल माफी मांगे बिना नहीं रह सकते। उन्हें राफेल मामले में माफी मांगनी पड़ी और उन्होंने कैंब्रिज में अपनी टिप्पणी के लिए संसद में माफी मांगनी होगी।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   21 March 2023 3:30 PM IST