आरएसएस ने राजस्थान के जयपुर में यूट्यूब कार्यशाला का किया आयोजन

RSS organizes YouTube workshop in Jaipur, Rajasthan
आरएसएस ने राजस्थान के जयपुर में यूट्यूब कार्यशाला का किया आयोजन
राजस्थान आरएसएस ने राजस्थान के जयपुर में यूट्यूब कार्यशाला का किया आयोजन
हाईलाइट
  • समाज और देश हित में करें यू ट्यूब का इस्तेमाल

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने रविवार को जयपुर के अंबाबाड़ी स्थित स्वास्तिक भवन में एक यूट्यूब वर्कशॉप का आयोजन किया। आरएसएस के प्रचार विभाग द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता यूट्यूबर वैभव सिंह ने की।

कार्यशाला में जयपुर के विभिन्न हिस्सों से लगभग 88 यूट्यूबर ने भाग लिया, जिसमें राजस्थान क्षेत्र के प्रमुख मनोज कुमार ने भाग लिया। कार्यशाला में सिंह ने यूट्यूब पर चैनल बनाने से लेकर इसे लोकप्रिय बनाने तक की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी साझा की। इसके अलावा, उन्होंने रोजगार के अवसरों को सूचीबद्ध किया जो यूट्यूब के माध्यम से उत्पन्न हो सकती है।

सिंह ने आगे अपने विचार साझा किए कि एक यूट्यूबर को प्लेटफॉर्म पर किस तरह का कंटेंट अपलोड करना चाहिए। उन्होंने मार्केटिंग में यूट्यूब के उपयोग के बारे में भी विस्तार से बताया और उपस्थित लोगों को उन बातों के बारे में बताया जो वीडियो पोस्ट करते समय ध्यान में रखी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, संचार क्रांति के इस युग में, यूट्यूब सामाजिक हित के विषयों को जनता के सामने लाने का एक बड़ा माध्यम बन गया है, और अब हम सभी यूट्यूबर्स की भी जिम्मेदारी है कि हम समाज के हित में इसका उपयोग करें। कार्यशाला में आरएसएस के क्षेत्रीय सह प्रचार प्रमुख मनोज कुमार ने कहा, हमें ऐसा कंटेंट बनाना चाहिए जो समाज और देश के हित में हो।

 

(आईएएनएस)

Created On :   2 May 2022 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story