राहुल को लगा अब तक का बड़ा झटका, रद्द हुई संसद सदस्य्ता

Rahul Gandhis parliament membership canceled
राहुल को लगा अब तक का बड़ा झटका, रद्द हुई संसद सदस्य्ता
राहुल को लगा बड़ा झटका राहुल को लगा अब तक का बड़ा झटका, रद्द हुई संसद सदस्य्ता

डिजिटल देश, नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद की सदस्यता शुक्रवार को रद्द कर दी गई है। लोकसभा सचिवालय से इस संबंध में एक पत्र जारी किया गया है। मानहानि मामले में सूरत की अदालत ने गुरुवार को उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी। 2019 में राहुल गांधी ने कर्नाटक की विधानसभा में मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था- सारे चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों है?

इस मामले में सूरत की अदालत ने उन्हें सजा सुनाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने 2013 में फैसला सुनाया था कि अगर किसी विधायक या सांसद को दो साल या उससे अधिक की सजा मिलती है तो उसकी सदस्यता रद्द कर दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर प्रतिनिधि सजा के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करता है तो यह नियम लागू नहीं होगा। राहुल वायनाड से लोकसभा सदस्य थे।  

Created On :   24 March 2023 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story