राहुल गांधी ने महारानी एलिजाबेथ के निधन पर शोक जताया, कहा-उनका गौरवशाली शासन था
- देश की सेवा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार शाम निधन हो गया, उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि महारानी का लंबा और गौरवशाली शासन था।
राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, महामहिम महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय के निधन पर ब्रिटेन के लोगों और शाही परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। उनका एक लंबा और गौरवशाली शासन था, उन्होंने अत्यंत प्रतिबद्धता और सम्मान के साथ अपने देश की सेवा की।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि आज इतिहास के एक युग का अंत हो गया। तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद ने एक ट्वीट में कहा, इतिहास का एक युग आज समाप्त हो गया। यह एक दिन होना ही था, लेकिन अविश्वास की भावना से बचना अभी भी मुश्किल है। रेस्ट इन पीस क्वीन एलिजाबेथ।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   9 Sept 2022 1:30 AM IST