राष्ट्रपति के अभिभाषण और बजट पर विस्तार से होनी चाहिए चर्चा

Presidents address and budget should be discussed in detail
राष्ट्रपति के अभिभाषण और बजट पर विस्तार से होनी चाहिए चर्चा
ओम बिरला राष्ट्रपति के अभिभाषण और बजट पर विस्तार से होनी चाहिए चर्चा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राष्ट्रपति के अभिभाषण और बजट पर विस्तार से चर्चा करने की वकालत करते हुए यह उम्मीद जताई कि सभी राजनीतिक दलों और सरकार के सहयोग से बजट सत्र के दौरान सदन की कार्रवाई सुचारू रूप से चलेगी। बजट सत्र के दौरान लोक सभा में होने वाले कामकाज को तय करने के लिए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को सदन की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि बैठक में सभी राजनीतिक दलों ने सदन चलाने में सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

बिरला ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण और आम बजट पर व्यापकता के साथ विस्तार से चर्चा की जा सकती है। इसके साथ ही सांसद देश के महत्वपूर्ण मुद्दों और देश की महत्वपूर्ण समस्याओं पर भी सदन के अंदर चर्चा कर सकते हैं। उन्होंने बजट सत्र में लोक सभा की कार्रवाई सुचारू रूप से चलने की उम्मीद जताते हुए कहा कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सभी दलों ने सदन को चलाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया है।

उन्होंने इस आश्वासन के आधार पर यह उम्मीद जताई कि सभी दलों और सरकार के सहयोग से लोकसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से चलेगी, तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी और सदन की कार्यवाही का परिणाम भी सामने आएगा जिससे देश की जनता का कल्याण हो सके।

(आईएएनएस)

Created On :   31 Jan 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story